28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल टूरिज्म की आड़ में अफगानी चल रहा था नशे का व्यापार, पांच गिरफ्तार

जांच में पता चला है कि फ्लैट का मालिक कहीं विदेश में रहता है। नोएडा में एक दलाल के माध्यम से आरोपियों ने तीन माह पूर्व ही फ्लैट किराये पर लिया था।

2 min read
Google source verification
afgani.jpg

नोएडा. एनसीआर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते आए दिन पुलिस द्वारा कार्रवाई करके आरोपियों को पकड़ ही लिया जाता है। पुलिस ने एक ऐसी ही कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया था। जिनके पास से डीआरआई टीम को करीब आठ किलो मादक पदार्थ मिले थे। सभी आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया है। साथ ही आरोपियों से टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हाथरस की बेटी की बरसी पर पुलिस रही चौकन्ना, संगठनों ने निकाला कैंडिल मार्च

ये है पूरा मामला

बता दें कि मेडिकल टूरिज्म की आड़ में अफगान के युवक नोएडा में नशे का कारोबार चला रहे थे। अफगानिस्तान से इलाज के लिए दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में आने वाले लोगों और स्थानीय डॉक्टरों के बीच यह युवक ट्रांसलेटर थे। इसके बदले में एक से डेढ़ लाख रुपये मिलते थे। शरणार्थी के रूप में रह रहे इन युवकों ने फर्जी तरीके से पहचान पत्र व आधार कार्ड तक बनवा लिए थे। आरोपियों के नाम अफगान के मुर्तजा हाकिमी, जमशेद, महमूद खान व समीर खान और उज्बेकिस्तान की सादोकत अख्मीदोवा एलिस हयात हैं। तीनों को नोएडा के सेक्टर-135 स्थित जेपी ग्रींस विश टाउन सोसाइटी से गिरफ्तार किया गया था।

विदेश में रहता है फ्लैट का मालिक

जांच में पता चला है कि फ्लैट का मालिक कहीं विदेश में रहता है। नोएडा में एक दलाल के माध्यम से आरोपियों ने तीन माह पूर्व ही फ्लैट किराये पर लिया था। इसी फ्लैट से डीआरआई टीम को करीब आठ किलो मादक पदार्थ मिले थे। इसकी जांच कराई जा रही है। सादोकत को उसी दिन जेल भेज दिया गया था, लेकिन मुर्तजा और जमशेद को कोर्ट से पांच दिन के रिमांड पर लिया गया था।

इन टीमों ने आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की

वहीं पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एनआईए, आईबी, एनसीबी और दिल्ली पुलिस की टीम भी नोएडा पहुंचीं। जांच एजेंसियों ने सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की। फिलहाल, कोई भी एजेंसी इन आरोपियों के बारे में कुछ भी खुलकर नहीं बता रही है।

यह भी पढ़ें : International Day for Older Persons: एक अक्टूबर को वृद्ध दिवस पर आएगी वृद्धावस्था पेंशन की दूसरी किश्त