7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फर्जी दस्तावेजों से करोड़ों की ठगी, 25 हजार के इनामी शाकिर को पुलिस ने दबोचा

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25 हजार के इनामी और करोड़ों की जमीन ठगी में वांछित आरोपी शाकिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए लोगों से ठगी की थी।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Aman Pandey

Apr 17, 2025

noida crime, up news

गौतमबुद्ध नगर की अपराध शाखा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहा था। घटना दिसंबर 2023 की है, जब थाना सेक्टर-63 में वादी गौरव व अन्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी

पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया था कि सचिन भाटी समेत 16 लोगों ने उन्हें जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिखाकर भरोसे में लिया और फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन बेचने का नाटक किया। जब पीड़ित पक्ष ने जमीन की हकीकत जानने के बाद पैसे वापस मांगे, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

22 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई

विवेचना के दौरान कुल 22 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस उपायुक्त, सेंट्रल नोएडा एवं अपराध शाखा द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। इसी क्रम में 15 अप्रैल को पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली।

लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त शाकि‍र को ग्राम भाईपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर यमुना एक्सप्रेस-वे अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: 9 औरतें, 6 पुरुष… और एक सीक्रेट कैमरा, घर के अंदर का सीन देख उड़ गए पुलिस के होश

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

अभियुक्त शाकि‍र, निवासी ग्राम महेंदीपुर, थाना रबुपुरा, जिला गौतमबुद्धनगर (उम्र 26 वर्ष) पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को जमीन का झांसा दिया और करोड़ों रुपए की ठगी की। आरोपी द्वारा तैयार किए गए दस्तावेज फर्जी थे।नोएडा पुलिस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपी भी कानून की गिरफ्त में होंगे।