24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IT hub : यूपी का आईटी हब बनेगा नोएडा, अडानी से लेकर माइक्रोसॉफ्ट तक 700 कंपनियां कर रहीं निवेश, 1.5 लाख को मिलेगा रोजगार

IT hub noida : योगी सरकार के प्रयास सफल रहे तो आने वाले पांच साल में नोएडा आईटी हब बन जाएगा। क्योंकि यहां 700 से अधिक आईटी और आईटीईएस कंपनी निवेश करने जा रही हैं। इन कंपनियों के धरातल पर आते ही करीब डेढ़ लाख लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

May 15, 2022

from-adani-to-microsoft-about-700-it-companies-investing-in-noida.jpg

IT hub noida : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बार-बार आकर जहां नोएडा के माथे पर लगा कलंक धोया है। वहीं अब वह नोएडा को उत्तर प्रदेश का आईटी हब बनाने के लिए लगातार निवेशकों को लाने के प्रयास में जुटे हैं। अगर सीएम योगी के प्रयास सफल हुए तो आने वाले पांच साल में नोएडा आईटी हब बन जाएगा। क्योंकि यहां 700 से अधिक आईटी और आईटीईएस (इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी इनैबल्ड सर्विसेज) कंपनी निवेश करने जा रही हैं। प्राधिकरण की तरफ से इन कंपनियों को भूमि भी आवंटित कर दी गई है। इन कंपनियों के धरातल पर आते ही करीब डेढ़ लाख लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

बता दें कि प्राधिकरण ने अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को विश्व स्तरीय डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए भूमि का आवंटन किया है। अडानी ग्रुप नोएडा में 2400 करोड़ रुपए का निवेश करते हुए विश्व स्तरीय डाटा सेंटर तैयार कर रहा है। इसके शुरू होते ही 1350 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। वहीं इस निवेश से प्राधिकरण को 103.41 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, एमएक्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी सेक्टर-145 में 250 करोड़ रुपए निवेश करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस तरह देश-विदेश की 772 आईटी व आइटीईएस कंपनियां तीन-चार साल के भीतर नोएडा में अपना सेटअप लगाएंगी। इन सभी कंपनियों को नोएडा में जमीन आवंटित की जा चुकी हैं, जिससे 810 करोड़ रुपये का निवेश मिला है। इनके अलावा 85 बड़ी कंपनियां भी है, जो बड़े स्तर पर रोजगार मुहैया कराएंगी। ये कंपनियां 22 हजार 400 करोड़ का निवेश करेंगी। इस तरह करीब एक लाख 52 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें-यूपी में बिजली के साथ अब ये चीजें मिलेंगी बिल्कुल मुफ्त

निवेश करने वाली प्रमुख कंपनियां

नोएडा में निवेश करने वाली प्रमुख कंपनियों में सैमसंग डिस्प्ले, वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड, मदरसन ग्रुप, कैंट आरओ सिस्टम लिमिटेड, हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड, आइकिओ सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, अडानी इंटरप्राइजेज, डिक्सन टेक्नोलॉजी, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और रोटो पंप्स लिमिटेड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- फिर बढ़कर पेट्रोल-डीजल के करीब पहुंचे सीएनजी दाम, जानें अपने शहर के नए रेट

इन जिलों के लोगों को भी होगा फायदा

नोएडा में आईटी हब बनने से ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ और दिल्ली के लोगों को फायदा मिलेगा। वर्तमान में नोएडा औद्योगिक हब है। यहां रोजाना लाखों लोग नौकरी करने के लिए एनसीआर के जिलों से आते हैं। बता दें कि अथॉरिटी अब तक कुल 867 भूखंड आवंटित कर चुकी है। अभी तक 2089435 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई है। इनसे 23 हजार 285 करोड़ का निवेश आने की संभावना है।