25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral on Social Media : …नहीं जाएंगे मठ, 5 साल और बजाएंगे लट्ठ, पढ़े सीएम योगी पर बने मजेदार मैसेज

Viral on Social Media : सोशल मीडिया व्हाट्स एप पर भी सीएम योगी छाए हुए हैं। लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर ग्रुपों पर शेयर कर रहे हैं। योगी की फोटो के साथ एक मीम्स खास वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि नहीं जाएंगे मठ, 5 साल और बजाएंगे लट्ठ। इसके साथ ही... बाबा ने ललकारा है, यूपी सिर्फ हमारा है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Mar 11, 2022

funny-memes-viral-on-social-media-after-up-election-results.jpg

Viral on Social Media : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के साथ पूरा प्रदेश भगवा रंग में रंगता नजर आ रहा है। भाजपा की जीत को लेकर हर किसी कि जुबां पर मुख्यमंत्री योगी हैं। राजनीतिक गलियारों में जहां तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। वहीं सोशल मीडिया व्हाट्स एप पर भी सीएम योगी छाए हुए हैं। लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर ग्रुपों पर शेयर कर रहे हैं। योगी की फोटो के साथ एक मीम्स खास वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि नहीं जाएंगे मठ, 5 साल और बजाएंगे लट्ठ। इसके साथ ही... बाबा ने ललकारा है, यूपी सिर्फ हमारा है, ...अबीर है गुलाल है, यूपी भगवा की बहार है। जैसे मैसेज एक-दूसरे को भेजकर लोग जीत की खुशी सेलिब्रेट कर रहे हैं।

किसान आंदोलन और प्रियंका गांधी-अखिलेश यादव के रोड शो पर योगी का जादू अब लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग तरह-तरह के मैसेज भेज रहे हैं, इन्हीं में से एक और मैसेज चर्चित हो रहा है, ...यात्रीगण कृपया ध्यान दें... गोरखपुर से चलकर लखनऊ जाने वाली गाड़ी संख्या 2022-27 बुलडोजर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चल रही है। इसके साथ ही सपा के रंग में रंगी रोडवेज बस के पीछ साइकिल बांधने की फोटो वाला मीम भी खूब वायरल हो रहा है। इस तरह कांग्रेस पर तंज करते हुए लिखा गया है कि प्रियंका गांधी पार्टी में नई जान फूंकने आई थीं, लेकिन पार्टी ही फूंककर चली गईं। इसी तरह का एक मैसेज है, उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ी दुर्घटना, तेज रफ्तार से आ रही साइकिल को बुलडोजर ने रौंदा।

यह भी पढ़ें- भाजपा आंधी में उड़े दिग्गज, पंखुड़ी पाठक समेत 32 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, 25 नोटा से भी हारे

ये मैसेज भी हो रहे खूब वायरल

पिंकी डूबी, माया डूबी, अबकी डूबे जयंतचाप के फिर बुलडोजर दौड़ासीएम बनिहे महंतजोगीरा... सा रा रा रा

आज रात श्री कृष्ण जी अखिलेश के सपने में आएंगे और कहेंगे कैसा लगा मजाक

यह भी पढ़ें- पंकज सिंह बोले- गलत होने नहीं दूंगा-सच रुकने नहीं दूंगा, मंत्री बनाए जाने को लेकर जानें क्या कहा

जूठे बेर के बदले मोक्ष देने वाले राम, भला एक संन्यासी का ऋण क्यों रखेंगे। ...जय श्री राम

न ठाकुरवाद था, न ब्राह्मण नाराज था, सबका बाबा पर विश्वास था...

90 के दशक के एमवाई फैक्टर यानी मुस्लिम यादव फैक्टर को 2022 ने बदल दिया। अब ये एमवाई यानी मोदी-योगी हो गया है। कुछ इसी तरह के ढेरों मैसेज व्हाट्सएप ग्रुपों पर छाए हुए हैं। लोगों ने जमकर शेयर कर रहे और अपने स्टेटस पर भी लगा रहे हैं।