26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौरव चंदेल हत्याकांडः प्रियंका गांधी और मायावती ने योगी सरकार पर बोला हमला

Highlights- नोएडा के बहुचर्चित व्यापारी गौरव चंदेल हत्याकांड को लेकर विपक्ष ने भाजपा को घेरा- प्रियंका ने कहा- लूटपाट के बाद की गई इस हत्या में सरकार की कार्रवाई अभी तक भी ढीली-ढाली- मायावती बोलीं- हत्याकांड में भी लीपापोती व सरकारी उदासीनता के कारण पूरे क्षेत्र में जनआक्रोश रहा

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Jan 13, 2020

mayawati-and-priyanka.jpg

नोएडा. नोएडा के बहुचर्चित व्यापारी गौरव चंदेल हत्याकांड को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि गौरव चंदेल के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। प्रबंधक के पद पर कार्य करने वाले चंदेल की नोएडा में अपराधियों ने हत्या कर दी थी। लूटपाट के बाद की गई इस हत्या में सरकार की कार्रवाई अभी तक भी ढीली-ढाली है।

यह भी पढ़ें- Gaurav Chandel Murder: योगी सरकार ने पीड़ित परिवार को सौंपा 20 लाख का चेक, 6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब नोएडा जैसी लोकेशन पर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं तो पूरे यूपी में क्या स्थिति होगी? गौरव चंदेल के परिवार को जल्द न्याय मिलना चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह गुड्डू व जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी का कहना है प्रियंका गांधी पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंच सकती हैं।

वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि नोएडा में गौरव चंदेल हत्याकांड में भी लीपापोती व सरकारी उदासीनता के कारण पूरे क्षेत्र में जनआक्रोश लगातार बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में इस तरह की लापरवाही को छोड़कर जनहित पर समुचित ध्यान दे तो बेहतर होगा।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों गुरुग्राम से नोएडा गौड़ सिटी लौट रहे गौरव चंदेल अचानक लापता हो गए थे। उन्होंने पांच मिनट में घर पहुंचने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद संदिग्ध अवस्था में उनका शव बरामद हुआ था। पुलिस की जांच में सिर्फ यही पता चल सका है कि चंदेल के साथ लूटपाट का प्रयास किया गया था। लूटपाट का विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड काे सप्ताहभर बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं होने से परिजनों समेत पूरे नोएडा के लोगों में रोष है। वहीं आईजी ने जल्द खुलासे का दावा किया है।

मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपए की सहायता

वहीं, रविवार को मृतक गौरव चंदेल के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपए की सहायता धनराशि का चेक देते हुए डीएम ने कहा कि परिजनों को आर्थिक और सामाजिक सहायता देने का प्रदेश सरकार ने भरोसा दिया था, जिसे पूरा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चंदेल परिवार की सुरक्षा के लिए एक गनर उनके घर पर तैनात कर दिया गया है। डीएम और मेरठ रेंज के आईजी आलोक सिंह ने परिवार वालों को भरोसा दिलाया कि इस मामले के खुलासे के लिए उत्तर प्रदेश एसटीएफ सहित पांच टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने दावा किया कि घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं, चंदेल के परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए अधिकारियों से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें- घर के बाद मूलभूत सुविधाओं को लेकर शुरू की भूख हड़ताल, 16 सोसाइटी के लोगों ने दिया समर्थन में