30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सगाई कार्यक्रम में अचानक पहुंच गई एक लड़की, कहा- लड़के ने मेरे साथ किया है यह काम

एक लड़की ने सगाई के दौरान लड़के पर ऐसे आरोप लगाए कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

2 min read
Google source verification
girl blame on bride

नोएडा। मेरठ में एक शगाई कार्यक्रम के दौरान अजीबोगरीब मामला सामने आया। दरअसल, ब्रह्मपुरी कॉलोनी में एक सगाई कार्यक्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नोएडा से आकर एक लड़की ने हंगामा काट दिया। लड़की सरेआम आरोप लगया कि इस लड़के ने मरे साथ संबंध बनाए हैं, इसलिए मैं इसकी शादी नहीं होने दूंगी। लड़की के हंगामे के बाद वहां मौजूद सभी हक्के-बक्के रह गए और सगाई बीच में रोकनी पड़ी। युवती यहीं तक नहीं रुकी उसने इस मामले की शिकायत आई जी से की है और न्याय दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश के करीबी नेता के पिता ने किया ऐसा कांड, चारों तरफ हो रही बेटे की थू-थू

यह भी पढ़ें- मासूम छात्राओं से स्कूल में करवाया जा रहा था यह गंदा काम , वायरल हुआ वीडियो तो मचा हड़कंप

यह है पूरा मामला..

ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र के रहनेवाले अंकित पाल की सगाई में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब नोएडा से आई एक युवती ने बवाल काट दिया। समाजिक कार्यकर्ता और पुलिस के साथ आई इस युवती ने पूर्व में अंकित के साथ इसी जनवरी में शादी होने और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का संगीन आरोप लगाया। इस आरोप के बाद पुलिस ने सगाई रुकवाकर दोनों से पूछताछ की है। लड़की का कहना था कि पहले अंकित के माता-पिता इस शादी के लिए तैयार थे लेकिन अब दहेज के लालच में वो उसकी शादी कहीं और कर रहे हैं। युवती की मानें तो उसकी अंकित से मुलाकात 9 महीने पहले हुई थी और अंकित ने उसको शादी का प्रपोसल दिया जो उसने खुशी के साथ स्वीकार कर लिया था। अंकित ने जनवरी 2018 को मेरठ के कंकरकड़ा स्थित मंदिर में शादी रचाई और अपने घर ले गया जहां उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाए। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि अंकित के माता-पिता दहेज के लालच में उसकी शादी कहीं और करा रहे हैं। युवती ने आरोप लगाया है कि अंकित के माता-पिता ने उससे कहा कि तुझसे शादी करके उनको क्या मिलेगा। अब युवती अपनी व्यथा लेकर सारथि संस्था की कल्पना पांडेय के साथ आई जी के यहां गुहार लगाने पहुंची हैं।

यह भी पढ़ें- एक साल पहले भारतीय इंजीनियर का चोरी हुआ फोन पाकिस्तान में बिका, विदेश मंत्रालय में मचा हड़कंप

आत्महत्या की धमकी

युवक के घर पहुंची पीड़ित लड़की ने यह भी धमकी दी कि यदि दो दिनों के अंदर उसकी शादी नहीं की गई तो वह युवक के घर पर अपनी जान दे देगी। इधर, युवती की धमकी से लड़के के परिजन भी परेशान नजर आ रहे हैं।