
Gold price today
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा. बजट-2021 में सोने-चांदी पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटाने के ऐलान के बाद से बाजार में लगातार जश्न का माहौल देखा जा रहा है। गुुरुवार को लगातार चौथे दिन सोने के भाव (Gold Rate) 332 रुपये घटकर 47,135 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। वैश्विक बाजार में नरमी का असर घरेलू बाजार पर पड़ रहा है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को सोने का भाव (Gold Price) 47,387 रुपए पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी के दाम (Silver Price) भी लगातार गिर रहे हैं। गुरुवार को चांदी के भाव 972 रुपए घटकर 67170 रुपए पर पहुंच गए। जबकि बुधवार को चांदी के दामों में 1955 रुपए गिरावट के साथ 67,605 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे।
नोएडा में एक ज्वेलरी शोरूम के संचालक राहुल बंसल ने बताया कि एक फरवरी को बजट के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है। इसके चलते ज्वेलरी बाजार में एक बार फिर से रौनक लौटने लगी है। राहुल ने बताया कि उनके यहां दिल्ली के भावों पर ही ज्वेलरी बेची जाती है। गुरुवार को दिल्ली में सोने के भाव 47135 रुपए प्रति दस ग्राम तो चांदी के भाव 67170 रुपए रहे। विशेषज्ञों की मानें तो वैश्विक बाजार में सोने और चांदी में कमजोरी देखी जा रही है। उनका कहना है कि मजबूत होते डॉलर और शेयर बाजारों में तेजी के कारण सोने के भावों पर इस समय दबाव बना हुआ है।
घटेगी कस्टम ड्यूटी
बता दें कि सरकार ने बजट 2021 में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी 12.5 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है। जबकि सोना-चांदी के आयात पर 2.5 फीसदी कृषि सेस लगाने का ऐलान भी किया है। इस तरह सोने-चांदी पर लगने वाली एक्साइज डयूटी 12.5 फीसदी से घटकर अब 10 फीसदी रह जाएगी। इस कटौती के बाद सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
Published on:
05 Feb 2021 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
