
Liquor over rate : शराब ओवर रेट में मिले तो इन नंबर पर करें शिकायत, भारी जुर्माने के साथ कैंसिल होगा लाइसेंस।
Liquor over rating in up : गौतमबुद्ध नगर कलेक्ट्रेट कार्यालय में मेरठ मंडल के जिलों की समीक्षा करने पहुंचे एडिशनल चीफ सेक्रेटरी संजय आर भूसरेड्डी ने कहा कि प्रदेश में किसानों को समय से गन्ना भुगतान व आबकारी राजस्व बढ़ाने और शराब की ओवर रेटिंग पर अंकुश लगाने के लिए ये समीक्षा बैठक की जा रही है( उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवर रेटिंग पर अंकुश लगाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी निरंतर अभियान चलाकर ओवर रेटिंग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। चीनी मिलों के द्वारा मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अपनी कार्ययोजना तैयार करते हुए किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान समय से कराना सुनिश्चित करें।
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी संजय आर भूसरेड्डी ने कहा कि अगर कहीं ओवर रेटिंग की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होती है। पूर्व में ओवर रेटिंग करने वालों के ऊपर 25 हजार का दंड हुआ करता था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके बाद दूसरी बार ओवर रेटिंग में पकड़े जाने पर डेढ़ लाख रुपए और तीसरी बार पकड़े जाने पर लाइसेंस कैंसिल किया जाता है। नोएडा से ही 75 हजार का दंड देने का प्रावधान शुरू हुआ था।
शिकायत करने वाली की पहचान रखी जाएगी गुप्त
संजय आर भूसरेड्डी ने बताया समस्त जिला आबकारी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग पाए जाने पर सेल्समैन के साथ-साथ दुकान स्वामी के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि अन्य सेल्समैन व दुकान स्वामियों को एक संदेश जा सके कि भविष्य में उनके द्वारा भी ओवर रेटिंग की गई तो उनके विरूद्ध भी इसी तरह की कार्रवाई की जा सकती है। अपर मुख्य सचिव ने बताया की ओवर रेटिंग को लेकर हम काफी सजग हैं। पिछले साल एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया था। अगर किसी को ओवर रेटिंग की शिकायत है तो वह 9454466 019 नंबर पर व्हाट्सएप कर सूचना दे सकते हैं। शिकायत करने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। आप वीडियो भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
प्रदेश के फलों से वाइनरी बनाने पर जोर
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि वाइनरी नीति लागू की जाएगी। इसके तहत प्रदेश के फलों से ही वाइनरी बनानी होगी। इससे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। साथ ही प्रदेश को भी अधिक राजस्व मिलेगा। वाइन पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। नए वित्त वर्ष में 42.400 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। 2021-22 में 200 करोड़ लीटर डिस्टिलरी का उत्पादन हुआ, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 40 करोड़ लीटर अधिक है। बीयर बार फाइन डाइनिंग की भी शुरुआत की जाएगी, ताकि लोग परिवार के साथ वहां आ सकें और मनोरंजन कर सकें।
Published on:
13 Apr 2022 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
