23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले 4 दिनों में भारी बारिश; 29-30-31 जुलाई और 1 अगस्त को जमकर बरसेंगे बदरा

मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी चार दिनों में यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होगी।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Aman Pandey

Jul 29, 2025

Heavy Rain Alert, Monsoon Update, Weather Forecast, IMD Warning, Flood Risk, Rainfall Prediction, India Meteorological Department, Weather Bulletin, Cloudburst Warning, Thunderstorm Alert

मौसम विभाग ने यूपी में बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जुलाई से लेकर 31 जुलाई और 1 अगस्त तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, और गुजरात समेत कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 से 30 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, 29 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के संकेत हैं। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर जैसे इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। मौसम विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने व गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है।

उत्तराखंड में भारी बारिश से भूस्खलन का खतरा

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए भी अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, 29 से 31 जुलाई के दौरान उत्तराखंड के कई जिलों जैसे देहरादून, नैनीताल, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना है। 29 और 30 जुलाई को कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को स्थिति स्पष्ट होने तक यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है।

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 29 से 31 जुलाई के दौरान बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है। 29 और 31 जुलाई के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री कम रह सकता है।

मछुआरों को अलर्ट

मौसम विभाग ने गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को 28 जुलाई से 2 अगस्त के बीच समुद्र में जाने से मना किया है। विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों में समुद्र में तेज हवाएं चलने व ऊंची लहरें उठने की वजह से खतरा बना रहेगा।