
नोएडा। हमेशा अनुशासन और तनाव के बीच रहने वाले पुलिसवालों का दिन बुधवार को कुछ अलग ही अंदाज में बीता। कारण, ये दिन था पुलिस की होली का। सुबह से ही कोतवाली और थानों में पुलिसकर्मियों का जमावड़ा लगने लगा। सभी रैंक एक बाराबर, सभी चेहरे रंगों में सराबोर और हाथ सलामी के लिए नहीं, रंग लगाने और गुजिया खिलाने के लिए। इस दौरान ढोल की थाप में थिरकते कदम इस बात का अहसास दिला रहे थे कि शहर में होली शान्तिपूर्ण तरीके से बीत गई।
कोतवाली सेक्टर-20 में गानों की धुन पर थिरक रहे पुलिसकर्मियों ने जमकर नाचकर और एक दूसरे को रंग लगाकर होली का पर्व मनाया। सभी पुलिस वाले सिविल ड्रेस में थे। लेकिन जो वर्दी पहनकर आया, उसे भी रंग दिया गया। नोएडा के सेक्टर 58 कोतवाली के प्रभारी शावेज खान ने भी अपने थाने के पुलिसकर्मियों के साथ होली का जश्न मनाया और भाईचारे की मिसाल पेश की।
इस दौरान पुलिस वालों ने एक दूसरे को रंग लगाकर और गले मिलकर बधाई दी। साथ ही सेल्फ़ी लेकर भी होली के इन यादगार पलों को अपने मोबाइल फोन में सहेज लिया। बुधवार को नोएडा शहर के सेक्टर 24, सेक्टर- 39, फेज-2 और फेज 3 थानों में पुलिसकर्मियों ने होली का त्योहार धूमधाम से मनाया।
Updated on:
11 Mar 2020 07:29 pm
Published on:
11 Mar 2020 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
