
नोएडा. इंस्टाग्राम रील (Instagram Reels) और टिकटॉक (Tik Tok) को टक्कर देने के लिए यू-ट्यूब (YouTube) ने शॉर्ट्स ऐप (Shorts App) लॉन्च किया था। अब इस ऐप को लेकर यू-ट्यूब ने 2021-22 के लिए 741.47 करोड़ रुपए का फंड जारी कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाकर कोई भी व्यक्ति प्रति माह 75 हजार से साढ़े सात लाख रुपए तक कमा सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो की व्यूअरशिप और इंगेजमेंट पर कमाई तय होगी। शॉटर्स ऐप पर आप 60 सेकंड का वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
बता दें कि नोएडा में कई ऐसे युवा हैं, जो आज भी यू-ट्यूब पर वीडियो डालकर लाखों कमा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि शॉर्ट्स ऐप के आने से काम बहुत आसान हो जाएगा। क्योंकि इसमें लंबे-चौड़े वीडियो की जरूरत नहीं है, सिर्फ 60 सेकंड का वीडियो ही चाहिए। यह केवल यू-ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में क्रिएटर्स तक सीमित नहीं होगा। कोई भी क्रिएटर जो इसके लिए जरूरी योग्यता को पूरा करेगा, वह इसका हिस्सा बन सकता है। प्रत्येक माह पेमेंट का क्लेम करने के लिए लाखों एलिजिबल क्रिएटर्स तक पहुंच बनेगी। क्रिएटर्स को शॉटर्स पर व्यूअरशिप और इंगेजमेंट के आधार पर भुगतान किया जाएगा।
इस तरह मिलेगा पेमेंट
कंटेंट क्रिएटर्स पिछले माह के शॉटर्स परफॉर्म के आधार पर बोनस पेमेंट के लिए क्लेम कर सकते हैं। हर महीने शॉटर्स को कितने लोग देखते हैं। बोनस पेमेंट के लिए लेवल ऑफ परफॉर्मेंस हर माह बदल सकता है। क्रिएटर्स के चैनल पर ओरिजिनल शॉर्ट्स होने चाहिए। इसके साथ ही 180 दिन में एक शॉर्ट्स अपलोड करना अनिवार्य है।
विज्ञापन से कमाई
यू-ट्यूब पर कंटेंट क्रिएटर्स को विज्ञापनों से आने वाले राजस्व से कमाई होती है। शॉटर्स पर विज्ञापनों की कमाई नहीं होने के कारण यू-ट्यूब ने फंड जारी किया है। ऐप पर सुपर चैट नाम से एक और मोनिटाइजेशन फीचर चैट स्ट्रीम में हाईलाइट किया गया है। यह पसंदीदा क्रिएटर का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करेगा। अब व्यूअर सुपर थैंक्स के माध्यम से अपलोड किए गए वीडियो पर भी धन्यवाद और प्रशंसा कर सकते हैं।
यू-ट्यूब ने बनाई लाइफ
बता दें कि नोएडा में कई ऐसे युवा हैं, जिन्होंने यू-ट्यूब, टिक-टॉक, इंस्टाग्राम रील सरीखे प्लेटफॉर्म को अपनाकर करिअर बनाया है। इन्हीं में से एक हैं अमित भड़ाना। अमित भड़ाना ने अपने टेलेंट के दम पर ही एक करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर बनाए हैं। 2019 में आयोजित हुए दादा साहब फाल्के सम्मान समारोह के दौरान अमित भड़ाना को यू-ट्यूब क्रिएटर ऑफ इंडिया के खिताब से भी नवाजा जा चुका है। मूलरूप से बुलंदशहर के छोटे से गांव महमूदपुर के रहने वाले अमित भड़ाना अब दिल्ली में रहते हैं। इसी तरह कई लोग हैं, जिन्होंने अपनी क्रिएटिविटी के दम पर मुकाम हासिल किया है। अगर आप भी कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं तो यू-ट्यूब का शॉर्ट्स ऐप बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
Published on:
05 Aug 2021 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
