
नोएडा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गौतमबुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद विभाग में परिवर्तन की मुहिम शुरू कर दी गई है। पहले कम्युनिटी पुलिसिंग, फिर डिजिटल पुलिसिंग और अब डिजिटल वालेंटियर्स के जरिये जनपद पुलिस को स्मार्ट बनाने की कवायद की जा रही है। आमजनता को सीधे जोड़ने और विश्वास बढ़ाने के लिए डिजिटल वालेंटियर्स ग्रुप की मदद ले रहे है। इसे लेकर बीटा-2 कोतवाली में बुधवार को वालेंटियर्स ग्रुप के सदस्यों की मीटिंग हुई।
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाने में शहर के लोगों के साथ ऑल इंटरग्रुप के साथ पुलिस के अफसरों ने बैठक की। उसमें लोगों को डिजिटल वालेंटियर्स ग्रुप के बारे में जानकारी दी गई। एडीसीपी ने बताया कि एक साल पहले उत्तर प्रदेश में डिजिटल वालेंटियर्स की मदद से अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने की पहल की गई थी। इस व्यवस्था के तहत पुलिस हर थाने में शहर के आरडब्ल्यूए, वकील, डॉक्टर और गांव के प्रधान आदि को जोड़कर जनता की समस्याएं सुनेगी।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि यूपी कॉप एप के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। इसके माध्यम से घर बैठे ही एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी। साथ ही शिकायत पर की गई कार्रवाई व अपडेट के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि फोन में ही आपका थाना होगा। ऐसे में किसी को थाने जाने की जरूरत नहीं है। अपनी शिकायत अपने फोन से कर सकते हैं और उसी से उसकी अपडेट देख सकते हैं। शुरू में गौतमबुद्ध नगर में बनाए गए वालेंटियर्स ग्रुप में शामिल होने में किसी ने रुचि नहीं दिखाई, लेकिन कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद वालेंटियर्स ग्रुप ने जोर पकड़ लिया है।
Updated on:
23 Jan 2020 12:11 pm
Published on:
23 Jan 2020 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
