
नोएडा। पिछले काफी समय से चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वार (China America Trade War) जारी है। जिसके चलते कई देशों में भी ट्रेड (Trade) प्रभावित हो रहा है। वहीं इस ट्रेड वार (Trade War) का नुकसान भी अब दिखने लगा है। कारण, नोएडा में सैमसंग (Samsung Largest Mobile Factory) का सबसे बड़ा प्लांट लगाए जाने के बाद चीन (China) का एक शहर भूतिया बन गया है।
दरअसल, सैमसंग ने उत्तरी चीन के पर्ल नदी किनारे बसे हुइजू शहर में मौजूद तीन दशक पुराने कारखाने को इसी वर्ष अक्तूबर में बंद कर दिया था। इस कारखाने को कंपनी ने भारत और वियतनाम स्थानांतरित कर दिया था। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब से सैमसंग ने चीन में मौजूद अपना अंतिम कारखाना बंद किया है, तब से दौड़ता-भागता हुइजू शहर ठहर सा गया और अब ये भूतिया टाउन में तब्दील हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच चल रहे ट्रेड वार की परिस्थितियों को भांपते हुए सैमसंग ने यह फैसला लिया और बड़े पैमाने पर भारत व वियतनाम में उत्पादन को स्थानांतरित कर दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्ष ही सैमसंग कंपनी ने नोएडा में अपनी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन किया था। खुद पीएम मोदी इसका उद्घाटन करने के लिए नोएडा आए थे। सैमसंग ने नोएडा स्थित प्लांट की क्षमता दो दोगुना करने के लिए जून 2017 में 5,915 करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया था।
Updated on:
12 Dec 2019 06:47 pm
Published on:
12 Dec 2019 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
