29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द फाइल कर लें ITR, वरना भरना पड़ सकता है 5000 तक जुर्माना

वित्त मंत्रालय ने बताया कि अब तक तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने आईटीआर फाइल कर दिया है। इसके साथ ही मंत्रालय लोगों से रिटर्न भरने की अपील भी कर रही है।

2 min read
Google source verification
itr_filing.jpg

नोएडा. वित्त मंत्रालय ने असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की आखिरी तारीख घोषित कर है। वित्त मंत्रालय ने रविवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 बताई है। अगर कोई व्यक्ति आखिरी तारीख तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाता हैं तो उसके उपर 5000 रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है। हालांकि कुछ लोगों को इसमें छूट भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें : फिल्म शूटिंग के लिए रेलवे लेती है लाखों रुपए किराया, असली ट्रेन और स्टेशन पर शूटिंग करना पड़ता है महंगा

करीब 4 लाख लोग रोज फाइल कर रहे हैं आईटीआर

वित्त मंत्रालय ने बताया कि अब तक तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने आईटीआर फाइल कर दिया है। इसके साथ ही मंत्रालय लोगों से रिटर्न भरने की अपील भी कर रही है। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि रोजाना करीब 4 लाख से अधिक लोग आईटीआर फाइल कर रहे हैं।

लास्ट डेट के बाद ITR फाइल करने वालों पर लगेगा जुर्माना

सीए कौशल पाण्डेय ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग की तरफ से एसएमएस, ई-मेल और मीडिया के विभिन्न माध्यमों से करदाताओं को आयकर रिर्टन समय पर दाखिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ ही विभाग लोगों से अनुरोध कर रहा है कि वे आखिरी तारीख से पहले अपना आईटीआर दाखिल कर लें।

भरना पड़ सकता है 5000 रुपए का जुर्माना

बता दें, सरकार द्वारा तय की गई तारीख के बाद रिर्टन फाइल करने वालों को 5000 रुपये चुकाना पड़ सकता है। जिसके बारे में इनकम टैक्स के सेक्शन 234F में जिक्र भी किया गया है। हालांकि, ऐसे करदाता जिनकी कमाई पांच लाख रुपये से कम है, उन्हें लेट फाइन के लिए 1000 रुपये ही चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार की इस शानदार योजना में लगाएं सिर्फ 1 रुपये, मिलेगा 2 लाख का फायदा