26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

126 करोड़ के घोटाले के बाद नोएडा प्राधिकरण के इस अधिकारी के घर आैर होटल पर इनकम टैक्स का छापा

सुबह उठते ही अधिकारी के घर पहुंच गर्इ इनकम टैक्स की टीम शुरू की छापेमारी

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jun 07, 2018

noida news

126 करोड़ के घोटाले के बाद नोएडा प्राधिकरण के इस अधिकारी के घर आैर होटल पर इनकम टैक्स का छापा

नोएडा।घोटालों का गढ़ बना नोएडा अब सरकारी जांच एजेंसियों के निशाने पर है। यहीं कारण है कि हाल ही में यमुना प्राधिकरण जमीन के नाम पर सामने आए 126 करोड़ के घोटाले के तुरंत बाद नोएडा प्राधिकरण के एक और सहायक परियोजना अभियंता इनकम टैक्स के रडार पर आ गया है। गुरुवार सुबह अचानक ही इनकम टैक्स की दस सदस्य टीम नोएडा प्राधिकरण अधिकारी के सेक्टर- 27 स्थित घर पहुंच गर्इ। यहां आवास पर पहुंचकर टीम छापेमारी का रही है।

यह भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों के लिए इस बार ये हैं खास इंतजाम, अभी से शुरू हो गर्इ हैं तैयारियां

अधिकारी के घर पर पहुंची टीम घंटों चली छापेमारी

नोएडा के एच-37 सेक्टर-27 निवासी ब्रिजपाल चौधरी नोएडा प्राधिकरण में सहायक परियोजना अभियंता ब्रिजपाल चौधरी की है। वह वर्ग सर्कल एक मे एपीर्इ की पोस्ट पर तैनात हैं। गुरुवार सुबह जैस ही ब्रिजपाल उठे। आय से अधिक मामले को लेकर उनके घर पर इनकम टैक्स की दस सदस्य टीम पहुंच गर्इ। टीम ने मौके पर छापेमारी की कार्रवार्इ शुरू कर दी। टीम ने उनके घर के एक-एक कमरे में छानबीन की। इस दौरान टीम ने घर के कुछ अन्य हिस्सों का भी जायजा लिया।

यह भी पढ़ें-बड़ी खबरः IRCTC से बुक वेटिंग आई-टिकट भी करा सकेंगे कैंसिल, जानिए कितना लगेगा कैंसिलेशन चार्ज

यादव सिंह की तरह इनकी गाड़ी भी खंगाली

छापेमारी की कार्रवाई के कारण इनकम टैक्स अधिकारियों की निगाह में ब्रिजपाल चौधरी की महंगी कारों की भी अच्छे से तलाशी ली गई। अधिकारियों को इस बात का अाशंका थी कि कहीं यादव सिंह की तरह ही इनकी गाड़ियों मे कोई गुप्त तिजोरी तो नहीं बनी है। लेकिन इन गाड़ियों की तलाशी से क्या कुछ मिला, इस बाबत कोई भी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है । वहीं सूत्रों के अनुसार घर से मिले काफी दस्तावेज और कागजात इनकम टैक्स अधिकारियों ने जब्त किए हैं।

यह भी पढ़ें-ब्लैकमेल कर नाबालिग से करता रहा गंदा काम इनकार करने पर किया...

घर के सदस्यों को बाहर निकलने आैर बाहर वालों को अंदर जाने से रोका

वहीं इन छापेमारी आैर छानबीन के दौरान आर्इटी की टीम ने घर में मौजूद सदस्यों को बाहर निकलने से रोक दिया। वहीं बाहर से अंदर आने पर भी रोक लगा दी। अधिकारी घर के दरवाजे बंद कर घर के सदस्यों की मौजूदगी में कमरों से लेकर घर में रखे अलमारी आैर अन्य लाॅकर में दस्तावजे खंगाले। इतना ही नहीं आर्इटी की टीम एपीर्इ के सेक्टर- 63 स्थित एक होटल पर भी छापेमारी की कार्रवाई की। खबर लिखे जाने तक यह कार्रवार्इ जारी रही।

यह भी पढ़ें-योगी सरकार की इस चूक के कारण भाजपा से नाराज हुए रामदेव, 10 प्वाइंट में जाने क्या है पूरा मामला

यमुना प्राधिकरण का जमीनी घोटाला सामने आने के बाद आर्इटी की रेड

आपको बता दें कि चीफ इंजीनियर यादव सिंह के घोटालों के बाद नोएडा प्राधिकरण सुर्खियों में आया था। इसके बाद एक-एक कर कर्इ घोटाले सामने आये। वहीं हाल ही में यमुना प्राधिकरण में 126 करोड़ रुपये का घोटाले का खेल खुला ही थी। इसमें मामले में पुलिस की टीम आरोपी नौ अधिकारियों को दबोचने के लिए इधर उधर दबिश दे रही है। इस मामले में यमुना प्राधिकरण के पूर्व सीर्इआे का नाम भी सामने आया हैं। यह मामला अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि गुरुवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर विभाग की टीमों ने नोएडा प्राधिकरण के एपीर्इ के घर से लेकर होटल पर छापेमारी शुरू कर दी।