29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona : गौतमबुद्ध नगर में हालात गंभीर, 70 नए मामले सामने आए, अब तक 935 लोग संक्रमित

नाेएडा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब रविवार काे 70 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 510 मरीज ठीक हाे चुके हैं। 12 की मौत हाे चुकी है जबकि 413 का इलाज चल रहा है।

2 min read
Google source verification
Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना से 33 मरीजों ने दम तोड़ा

Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना से 33 मरीजों ने दम तोड़ा

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस ( Corona virus )
तेजी से पैर पसार रहा है। 24 घंटे में 70 संक्रमितों के मिलने से लोग दहशत में हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1008 हो गई है। इनमें 69 क्रॉस नोटिफाइड और 935 गौतमबुद्ध नगर के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर: SHO की दबंगई, सिपाही को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

यह अलग बात है कि, रविवार को 16 राेगियाें ने कोरोना काे परास्त किया और रिपाेर्ट नेगेटिव आने पर इन्हे छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही जिले में कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 510 हो गई है। फिलहाल 413 लोगों का जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वायरस के संक्रमण से अब तक 12 माैत हाे चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: अजब प्रेम की गजब कहानी, 25 वर्षीय दीवाना और 52 साल की दीवानी

जिला निगरानी समिति के अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को गौतमबुद्ध नगर में कुल 70 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1008 हो गई है। इनमें 935 गौतमबुद्ध नगर जिले के मरीज हैं। जिले में क्रॉस नोटिफाइड मरीजों की संख्या 69 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन बना वरदान: 30 साल पहले बिछड़ी मां से मिलकर बेटा बाेला थैक्यू गाजियाबाद पुलिस

अब तक 510 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल 413 पॉजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में 69 मरीज क्रॉस नोटिफाइड हैं। इनमें 22 मरीज दिल्ली के, 12 गाजियाबाद, एक आंध्र प्रदेश, 01 वेस्ट बंगाल, 01 आगरा, 02 हापुड़, 08 बुलंदशहर, 02 अलीगढ़ और 01 हरियाणा के हैं। तीन मरीजों की दो बार एंट्री हुई है। जबकि 13 मरीज की एंट्री पहले ही की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: संक्रमण के खतरे के बीच इस जिले में लोगों ने खूब तोड़ा लॉकडाउन, भरा 2 कराेड़ का जुर्माना

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए आठ लैब काम कर रही हैं। उनमें नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला हॉस्पिटल, सेक्टर-39 स्थित नया जिला अस्पताल, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (जिम्स) ग्रेटर नोएडा, प्राइमरी हेल्थ सेंटर बिसरख, प्राइमरी हेल्थ सेंटर दनकौर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर जेवर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर भंगेल और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर दादरी शामिल है।