10 December 2025,

Wednesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी मांगों को लेकर सामूहिक उपवास पर बैठे जूनियर इंजीनियर, दे डाली ये चेतावनी

अवर अभियंताओं का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो अगामी 2 अक्टूबर को कंपनी कार्यालय पर भूख हड़ताल की जाएगी।

2 min read
Google source verification
protest

अपनी मांगों को लेकर सामूहिक उपवास पर बैठे जूनियर इंजीनियर, दे डाली ये चेतावनी

नोएडा। वेतन और प्रोन्नति विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले जूनियर इंजीनियरों का 48 घंटे का समूहिक उपवास जारी है। जेई का ये उपवास शनिवार सुबह खत्म होगा। वहीं अवर अभियंताओं का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो अगामी 2 अक्टूबर को कंपनी कार्यालय पर भूख हड़ताल की जाएगी। इसके बाद उग्र आंदोलन भी शुरू किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंं : Bharat Bandh के दौरान व्यपारियों ने कर दी बड़ी घोषणा, भाजपा की बढ़ सकती हैं मुसीबत

दरअसल, सेक्टर-16 स्थित कार्यालय पर गुरुवार को मांगों के समर्थन में जूनियर इंजीनियर 48 घंटे के उपवास पर बैठे हुए हैं। अधिकारी व कर्मचारी नियमित समय के अंतराल पर विरोध प्रदर्शन व उपवास कर रहे हैं। इसके साथ ही आपूर्ति पर भी ध्यान दे रहे हैं। गुरुवार सुबह से सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने 48 घंटे का उपवास शुरू कर दिया है, जो शनिवार तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने इन जिलों में बदले जिलाध्यक्ष, इन्हें मिली जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.एम सिंह ने बताया कि विगत लंबे समय से जूनियर इंजीनियर्स को वर्ष 2006 से ग्रेड पे वेतन 4600, अवर अभियंताओं की पूर्व की भांति तीन प्रोन्नति बढ़ाने, वेतनमान संबंधित निर्णय, सीधी भर्ती और प्रोन्नत सहायक अभियंताओं की वरिष्ठता को गलत रूप में निर्धारण को सही करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें : शेयर मार्केट में डूबे रुपये तो बैंक मैनेजर ने एेसे लूटवा दिया एटीएम कैश, खुलासा होने पर दंग रह गये लोग

संगठन के पदाधिकारीयों का कहना कि सहायक अभियंता और जई की मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो संगठन द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। विभाग के उच्चाधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश है। गलत नीतियों की वजह से लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। इसके बाद भी मांगे नहीं मानने पर दो अक्टूबर को कंपनी कार्यालय पर 48 घंटे तक अनवरत उपवास रखा जाएगा। मुख्य अभियंता एस.के वर्मा का कहना है कि प्रदर्शन व उपवास कर रहे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। इनका दो दिन का वेतन काटा जाएगा।