
प्रियंका गांधी के रोड शो के बाद होगा कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का एेलान, इन नामों पर मुहर लगनी तय
नोएडा. 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी बड़े दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के तमाम दिग्गज लोगों की नब्ज टटोल रहे हैं। वहीं भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखनऊ में रोड शो करके अपनी राजनीतिक ताकत का अहसास कराएंगी। इस दौरान उनके साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योदिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। इस आयोजन के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जोर-शोर से तैयारी की गर्इ है। बता दें कि इस रोड शो के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को मुरादाबाद में कुछ चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक करेंगे। एेसा माना जा रहा है कि इस बैठक में वे मंडल की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय करेंगे आैर जल्द ही नामों की भी घोषणा कर देंगे।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी का प्रभारी नियुक्त किया है। साथ ही उन्हें वेस्ट यूपी की 38 सीटों की जिम्मेदारी भी सौंपी गर्इ है। यही वजह है कि सोमवार यानी आज लखनऊ में प्रियंका गांधी के साथ रोड शो करने के बाद मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरादाबाद मंडल की सभी सीटों पर पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। मंगलवार को वे सभी लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों से सीट वार बैठक करेंगे। सबसे पहले वे सुबह 11 बजे नगीना सुरक्षित सीट से प्रत्याशी के नाम मंथन करेंगे। इसके बाद 12 बजे मुरादाबाद के कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर चर्चा करेंगे। करीब एक बजे लंच के बाद वे ढाई बजे रामपुर,साढ़े तीन बजे सम्भल और साढ़े चार बजे अमरोहा के पदाधिकारियों से गुफ्तगू करेंगे। मुरादाबाद मंडल की बात करें तो रामपुर से बेगम नूरबानो के नाम पर मुहर लगभग तय माना जा रहा है। वहीं मुरादाबाद लोकसभा सीट से पूर्व सांसद राजा चंद्रविजय के नाम की चर्चा जोरों पर है। एेसे माना जाता है कि वे ही भाजपा के कुंवर सर्वेश सिंह को टक्कर दे सकते हैं।
इस संबंध में जब हमने कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. एपी सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि वेस्ट यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया फिलहाल मंडल में संगठन की समीक्षा कर रहे हैं। मंगलवार के बाद जल्द ही वे वेस्ट यूपी का दौरा कर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का कार्य करेंगे। कार्यकर्ताओं आैर पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा। इसके साथ ही पूरे जोर-शोर से चुनावी तैयारी शुरू हो जाएगी।
Published on:
11 Feb 2019 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
