
कल्याण सिंह के पौत्र पहुंचे इस शहर में बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में विजय संकल्प यात्रा में मंगलवार को प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री और राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह बुलंदशहर पहुंचे। जहां उन्होंने लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विरधियों पर जकर हमला बोला।
संदीप सिंह ने कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बयान पर कहा कि पाखंडी बोलने वाले कौन लोग हैं। अपने गिरेबान में झांक ले। देश के प्रधानमंत्री ने दिन-रात एककर के भारतवर्ष को सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला देश बनाया है। लेकिन यह लोग कोई बड़ा काम जब सरकार करती है और सेना करती है ,तो यह सबूत मांगते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के केंद्र में सरकार बनने पर गरीबों को सालाना 72 हज़ार रुपए देने वाले वायदे पर, पलटवार करते हुए, मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि ये सब चुनावी जुमले हैं, और ये जनता भी बखूबी जानती है। जनता इस नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री देखना चाहती और बनाकर रहेगी। मंत्री संदीप ने कांग्रेस पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस 60 साल में झूठे वादे करती आई है।
Updated on:
27 Mar 2019 02:12 pm
Published on:
27 Mar 2019 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
