
नोएडा.जन्माष्टमी के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने शहर के इस्कॉन और सनातन धर्म मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन किए। इस दौरान दोनों ही मंदिरों में लोगों की सुरक्षा के लिए भारी सुरक्षाबल तैनात था। दोनों ही मंदिर लाइटों से जगमगा रहे थे।
सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर के बाहर हजारों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए लाइनों में लगे हुए थे। यहां जगह-जगह सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे और सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। वहीं सनातन धर्म मंदिर के भी बाहर पुलिसबल चप्पे-चप्पे पर मौजूद था। दोनों ही मंदिरों को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया था। स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी एक ही दिन होने के कारण सनातन धर्म मंदिर पूरी तरह तिरंगे के रंग में रंगा दिखा तो वहीं इस्कॉन मंदिर भी पूरी तरह रंगीन रोशनी से सराबोर नजर आया। सनातन धर्म मंदिर में नोएडा के विधायक पंकज सिंह भी दर्शन करने पहुंचे थे।
यहां दर्शन करने आए हजारों भक्तों में एक अलग ही भावना देखने को मिली। सभी लोग यहां जोर-जोर से जयकारे लगा रहे थे। साथ ही सभी भक्तों ने कई-कई घंटों तक दर्शन करने के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार किया।
सनातन धर्म मंदिर के महासचिव संजय बाली ने इस दौरान बताया कि मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। जिसके तहत जगह-जगह पर पुलिसबल के साथ मंदिर प्रशासन के लोग मौजूद रहे। वहीं मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए। उन्होंने बताया कि मंदिर में देर रात तक भक्तों की कतार लगी रही। संजय बाली ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी एक ही दिन होने के कारण मंदिर को उसी हिसाब से सजाया गया है और साथ ही भगवान की पौशाक में भी तिरंगे का इस्तेमाल किया गया।
वहीं इस्कॉन मंदिर के सदस्य एकांतधाम दास ने बताया कि मंदिर में भक्तों की सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम किए गए। उन्होंने बताया कि मंदिर में भक्त दर्शन करने के साथ जलाभिषेक भी कर रहे थे। यहां देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा।
Published on:
16 Aug 2017 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
