
नोएडा. श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नोएडा में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नोएडा के मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिली। मंदिरों को श्री कृष्ण की विभिन्न झांकियों से सजाया गया था। कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन नोएडा के सेक्टर-56, सेक्टर-19, सेक्टर-20 और सेक्टर-110 स्थित मंदिरों किया गया। जहां लाखों की संख्या में लोगों ने नाच गाकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया।
बता दें कि जन्माष्टमी पर्व को लेकर शनिवार सुबह से ही मंदिरों में दर्शन करने भक्त पहुंचने लगे थे। नोएडा इस्कॉन मंदिर, सेक्टर-56 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर और सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर विशेष झांकियों के जरिए माहौल को भव्य किया गया। इस दौरान प्रभु का आकर्षक शृंगार देख श्रद्धालु बेहद उत्साहित नजर आए। सनातन धर्म मंदिर में कान्हा नंदगोपाल के दर्शन व झांकियों को देखने के लिए भी भक्तों की भीड़ रही। सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में भी भक्तों ने झांकियों के बीच प्रभु से संकट हरने की कामना की।
जन्माष्टमी पर्व पर नोएडा का इस्कॉन मंदिर लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के अभिषेक के दौरान माहौल में उत्साह रहा। यहां प्रभु को विशेष भोग लगाया गया। दिनभर चले हरिनाम संकीर्तन के जरिए माहौल में भक्तिमय किया गया। शाम को रोशनी से सजे मंदिर में विशेष आयोजन हुआ। 101 किलो फलों के रस से प्रभु का अभिषेक किया गया।
इस्कॉन मंदिर में आने वाले भक्तों के बारे में मंदिर के मीडिया प्रभारी एकांतधाम दास ने दावा किया कि लगभग 2 लाख भक्तों ने देर रात तक मंदिर आकर दर्शन किए हैं। इस्कॉन मंदिर में इटली और फ्रांस सहित विभिन्न 251 पकवानों का भोग चढ़ाया गया। इस भोग में 51 तरह के केक भी शामिल थे। मॉरिसर से आए बैंड के साथ नोएडा के इस्कॉन मंदिर के बैंड ने जुगलबंदी की। इन झांकियों में प्रभु कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया।
Published on:
25 Aug 2019 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
