25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

kv admission: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की तारीख जारी, पहली कक्षा के लिए 1 अप्रैल से करें आवेदन

Highlights: -लंबे समय से एडमिशन खुलने का इंतजार कर रहे थे अभिभावक -नोएडा केवी में एडमिशन को लेकर अभिभावकों में रहती है होड़ -कोरोना के चलते इस वर्ष देरी से निकले एडमिशन फॉर्म

2 min read
Google source verification
20_07_2020-kvs-admission-2020-21_20532175_8190922.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चे का एडिमशन कराने की सोच रहे अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है। कारण, नोएडा समेत वेस्ट यूपी के लाखों अभिभावक का इंतजार अब खत्म हुआ है।केंद्रीय विद्यालय में नामांकन की तिथि जारी कर दी गई हैं। एक अप्रैल से कक्षा एक के लिए इच्छुक अभिभावक एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं। इस बार कक्षा एक के लिए फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। इसके लिए स्कूल की तरफ से एक एप भी जारी किया गया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसके जरिए फॉर्म भरा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन काे लेकर बढ़ी आशंका, कोरोना संक्रमण काे देखते हुए स्थगित हुई परीक्षाएं

नोएडा केंद्रीय विद्यालय के एडिमन स्टाफ के निर्मेश श्रीवास्तव ने बताया कि काफी समय से अभिभावक एडिमशन को लेकर जानकारी मांग रहे थे। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते एडमिशन फॉर्म जारी करने में देरी हुई है। अब से पहले तक मार्च में ही नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाती थी, लेकिन इस बार अप्रैल से मई तक नामांकन के लिए इंतजार करना होगा। कक्षा एक के 1 अप्रैल से फॉर्म जारी किए जा रहे हैं। इसके लिए इच्छुक अभिभावक kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा भी अन्य कक्षाओं के लिए एडमिशन फॉर्म की तारीख जारी की गई हैं। वहीं कक्षा 11वीं में एडिशन की तारीख दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के दस दिनों के अंदर जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: फेसबुक पर युवक ने लिखी सुसाइड करने की पोस्ट, बोला- पड़ोस की लड़कियां करती हैं परेशान

नामांकन के लिए निर्धारित तारीख

कक्षा एक के लिए पंजीकरण (ऑनलाइन) शुरू - एक अप्रैल

कक्षा एक के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि - 19 अप्रैल

प्रथम लिस्ट - 23 अप्रैल को जारी

द्वितीय लिस्ट - 30 अप्रैल को जारी

तृतीय लिस्ट - पांच मई को जारी

शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत नामांकन को आवेदन - 15 मई से 20 मई

कक्षा दो तथा अन्य कक्षाओं का पंजीकरण (ऑफलाइन) - आठ अप्रैल से 15 अप्रैल तक

कक्षा दो तथा आगे की कक्षाओं के लिए सूची जारी - 19 अप्रैल को

कक्षा दो तथा आगे की कक्षाओं के लिए प्रवेश - 20 से 27 अप्रैल

कक्षा तीन से नौवीं तक प्रवेश की अंतिम तिथि - 31 मई