28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIC Bachat Plus Plan : ये है LIC का सबसे पॉपुलर प्लान, मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें पूरी डिटेल

LIC Bachat Plus Plan : एलआईसी की बचत प्लस योजना सबसे पॉपुलर योजना है। इस योजना के तहत निवेश करने से ग्राहक को कई जबरदस्त फायदे होते हैं। इस योजना में आप अपनी सुविधा के अनुसार जितना चाहे निवेश करके अधिक से अधिक फायदा उठा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

May 19, 2022

lic-bachat-plus-plan-benefits-and-know-full-details.jpg

LIC Bachat Plus Plan : ये है LIC का सबसे पॉपुलर प्लान, मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें पूरी डिटेल।

LIC Bachat Plus Plan : आज के समय में बचत करना बेहद जरूरी हो गया है। कोरोना महामारी में लाखों लोगों की जॉब जाने के बाद ये बात सभी लोग अच्छे से समझ गए हैं। इसलिए अब बचत करना अनिवार्य है, चाहे वह बच्चों के भविष्य के लिए हो या फिर अपने कल के लिए। महंगाई के इस दौर में बीमा पॉलिसी लेना आम बात है। वैसे तो सैकड़ों कंपनियां हैं जो बीमा कराने पर अच्छा रिटर्न देती हैं, लेकिन निवेश करते समय जांच पड़ताल करना भी बेहद जरूरी है। यही वजह है कि अधिकतर लोग भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में निवेश करना पसंद करते हैं, क्योंकि यह देश की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। यही वजह है कि भारत के सबसे ज्यादा ग्राहक भी एलआईसी के ही हैं। अगर आप निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो Bachat Plus Plan आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

यूं तो एलआईसी समय-समय पर ग्राहकों की सुविधाओं को देखते हुए नई पॉलिसी लॉन्च करती रहती है। इन पॉलिसी में निवेश करने पर सुरक्षा के साथ बचत का भी लाभ मिलता है। आज हम आपको एलआईसी बचत प्लस योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एलआईसी का सबसे पॉपुलर प्लान है। बचत प्लस पॉलिसी सुरक्षा के साथ सेविंग्स की गारंटी देती हैं। इसमें निवेश करने पर पॉलिसी की मैच्योरिटी पर पॉलिसी धारक को एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है। वहीं अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाए तो नॉमिनी को आर्थिक सहायता मिलती है।

यह भी पढ़ें- भविष्य के लिए सबसे बेस्ट है LIC की ये पॉलिसी, महज 150 रुपये निवेश करने पर मिलेंगे 19 लाख

प्रीमियम भरने की फिलेक्सबिलिटी

LIC Bachat Plus Plan के तहत पॉलिसी धारक मासिक, तिमाही, छमाही या फिर वार्षिक प्रीमियम भर सकते हैं। इसके अलावा एक बार में ही प्रीमियम भरने या फिर 5 साल की सीमित अवधि तक प्रीमियम भरने का भी प्रावधान है। इसके तहत ग्राहकों को लोन लेने की सुविधा होती है। सिंगल प्रीमियम के ऑप्शन में लोन पॉलिसी के तीन महीने होने के बाद या फिर फ्री लुक पीरियड होने पर ले सकते हैं। वहीं, लिमिटेड प्रीमियम भुगतान का विकल्प लेने पर लोन कम से कम दो साल के प्रीमियम भरने के बाद मिलता है।

यह भी पढ़ें-इस धांसू योजना में सिर्फ 108 रुपये करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 23 लाख

कम से कम एक लाख रुपये कर सकते हैं निवेश

अगर आप LIC Bachat Plus Plan के तहत निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से भुगतान कर सकते हैं। एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in से भी पॉलिसी में निवेश किया जा सकता है। इस पॉलिसी में निवेश करने पर इनकम टैक्स सेक्शन 80C के तहत छूट भी मिलती है। इस पॉलिसी में न्यूनतम बीमा राशि एक लाख रुपये है। जबकि अधिकतम कितना भी कर सकते हैं।