28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIC Jeevan Anand Policy : इस धांसू योजना में सिर्फ 108 रुपये करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 23 लाख

LIC Jeevan Anand Policy : एलआईसी पॉलिसी में रिटर्न अच्छा मिलता है। यही कारण है कि देश में एलआईसी के प्लान को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। जीवन आनंद पॉलिस भी एलआईसी के सबसे बेहतर प्लान में से एक है। इस पॉलिसी में एंडोमेंट और लाइफ प्लान का सबसे बेहतर मिश्रण है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

May 14, 2022

lic-jeevan-anand-policy-benefits-and-know-full-details.jpg

LIC Jeevan Anand Policy : इस धांसू योजना में सिर्फ 108 रुपये करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 23 लाख।

LIC Jeevan Anand Policy : कोरोना महामारी काल ने सबको ये अहसास करा दिया है कि भविष्य के लिए भी कुछ पैसा बचाना बेहद जरूरी है। अगर आप एक साथ मोटी पूंजी निवेश नहीं कर सकते हैं तो छोटी-छोटी पूंजी बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। हालांकि ये ध्यान रखें कि जहां आप निवेश कर रहे हैं, वह कंपनी भरोसे वाली हो। अगर भारत की बात करें तो इंश्योरेंस के मामले में सबसे सुरक्षित भारतीय जीवन बीमा निगम है, जहां पैसा डूबने की कोई संभावना नहीं है। इसके साथ ही एलआईसी की योजना में रिटर्न भी अच्छा मिलता है। एलआईसी की जीवन आनंद यानी टेबल नंबर 915 आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह पॉलिसी एंडोमेंट और लाइफ प्लान का सबसे बेहतर मिश्रण है। इस पॉलिसी के तहत जहां आपको मैच्योरिटी पर अच्छा रिटर्न मिलेगा साथ ही पूरी जीवन सम एश्योर्ड यानी लाइफ लॉन्ग कवरेज भी मिलेगा।

एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी उन लोगों के लिए बेहतर है, जो जीवित रहने के दौरान मोटे रिटर्न की चाहत रखते हैं। इसके साथ ही मृत्यु के पश्चात परिवार की आर्थिक रूप से बड़ी मदद करने के बारे में सोचते हैं। जीवन आनंद पॉलिसी के नाम की तरह ही लाभ मिलते हैं। इसमें जितने भी सम एश्योर्ड रखेंगे, उसके मुकाबले 125 फीसदी लाइफ कवरेज भी मिलता है। इस पॉलिसी के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है। 18 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्ति इसमें निवेश कर सकते हैं। जीवन आनंद पॉलिसी एक लॉन्ग टर्म प्लान है। इसमें आप 15 से लेकर 35 वर्ष का टर्म प्लान चुन सकते हैं। इसमें बोनस की सुविधा भी मिलती है। इसे आप एक लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- इस कमाल की योजना में महज 233 रुपये का निवेश कर बनाएं 17 लाख रुपये का फंड

Jeevan anand policy calculator

एक उदाहरण के तौर पर अगर आपकी उम्र 45 वर्ष है और 27 साल का टर्म प्लान लेना चाहते हैं तो डीएबी 8 लाख, डेथ सम एश्योर्ड 10 लाख और बेसिक सम एश्योर्ड 8 लाख होगा। वहीं पहले साल 4.5 प्रतिशत टैक्स के साथ सालाना प्रीमियम 40611 यानी प्रतिदिन वाईएलवी मोड औसतन 111 रुपये होगा। इसके बाद आपका प्रीमियम 2.25 प्रतिशत टैक्स के साथ वार्षिक 39736 रुपये यानी प्रतिदिन 108 रुपये होगा। इस तरह आपका कुल अनुमानित प्रीमियम 10 लाख 73 हजार 7 सौ 47 रुपये होगा।

यह भी पढ़ें- इस जबरदस्त स्कीम में सिर्फ एक बार भरें प्रीमियम और हर महीने पाएं 12500 रुपये

Jeevan anand policy benefits

मैच्योरिटी के समय आपको सम एश्योर्ड 8 लाख रुपये, बोनस 9 लाख 93 हजार 600 रुपये और फाइनल एडिशनल बोनस 5 लाख 36 हजार रुपये होगा। इस तरह मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न आपको 23 लाख 29 हजार 600 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही 8 लाख रुपये का लाइफ टाइम रिस्क कवर भी मिलेगा।