
noida
नाेएडा ( noida ) हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 10 पेटी शराब के साथ एक शराब तस्कर को जेवर कोतवाली पुलिस की टीम चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस आबकारी अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज पर आरोपी को जेल भेज दिया है।
जेवर कोतवाली के प्रभारी उमेश बहादुर मे बताया कि थाना जेवर पुलिस कि टीम दयानतपुर अण्डरपास के पास वाहनों कि चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक इको कार आई जब पुलिस टीम ने उसे रोक कर चेकिंग करनी चाही तो कार सवार कार को लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने घेर कर कार चला रहे युवक को दबोच लिया। कार की तलाशी में 10 पेटी शराब बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी कि पहचान जेवर के गाँव डुढेरा के निवासी सुनील पुत्र विजय के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि सुनील शातिर शराब तस्कर है जो हरियाणा से शराब कि तस्करी कर नोएडा में सप्लाई करता है। पुलिस ने शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल कि जा रही ईको कार और शराब जप्त कर सुनील को धारा 63 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Updated on:
23 Aug 2020 07:12 pm
Published on:
23 Aug 2020 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
