31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली के संन्यास पर पूर्व खिलाड़ी ने कही ये बात, बोले- किसी एक के चले जाने से फर्क नहीं पड़ता 

Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर पूर्व क्रिकेट खिलाडी मदन लाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली के चले जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। 

less than 1 minute read
Google source verification
Virat Kohli
Play video

Virat Kohli

Virat Kohli Test Cricket Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उनके इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत में मानो भूचाल आ गया है। विराट कोहली के फैंस से लेकर क्रिकेट की बारीकियों को समझने वाले ने अपने विचार रखे हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेट खिलाडी मदन लाल ने बड़ी बात कह दी है।

मदन लाल ने क्या कहा ? 

मदन लाल ने कहा कि यह विराट कोहली का निजी फैसला है। यह थोड़ा आश्चर्यजनक है क्योंकि इंग्लैंड में एक बहुत ही महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज होने वाली थी और उससे पहले ही संन्यास लेना आश्चर्यजनक है। काफी दिनों से प्रतिक्रिया भी आ रही थी कि वो रिटायरमेंट लेना चाहते हैं टेस्ट क्रिकेट से।

विराट कोहली के रिटायरमेंट से क्या फर्क पड़ेगा ?

मदन लाल ने आगे कहा कि टेस्ट मैच है बाकी लड़को को खेलना है। जिनको चांस मिलेगा और जिनको मौका मिलेगा। ऐसा नहीं होता कि कोई एक प्लेयर के चले जाने से पूरा टेस्ट मैच पर फर्क पद जाए। एक बात जरूर है कि प्लेयर लाइक विराट कोहली उनकी कमी थोड़ी बहुत खलेगी। नए लड़के आएंगे और वो भी हीरो बनेंगे।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी का मामला, गूगल ने आईपी एड्रेस की जानकारी देने से किया मना, जांच में बाधा

कौन हैं मदन लाल ? 

मदन लाल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं। वो साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थें। टीममेट्स उन्हें प्यार से ‘मैडी’ कहकर बुलाते थे। अमृतसर में जन्मे मदन लाल ने 6 जून 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वो भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रहे और कांग्रेस पार्टी से राजनीति में भी हाथ आजमाया।