25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 फरवरी की रात से शुरू हो जाएगी महाशिवरात्रि, इन राशि वालों को होगा फायदा

13 फरवरी को रात 10.34 से चतुर्दशी शुरू होगी और 14 फरवरी को रात 12.47 तक रहेगी

2 min read
Google source verification
mahshivratri

नोएडा। इस बार महाशिवरात्रि को लेकर भी कन्‍फ्यूजन है। कुछ महाशिवरात्रि 13 फरवरी जबक‍ि कुछ 14 फरवरी की बता रहे हैं। अगर आप भी 13 या 14 फरवरी के फेर में उलझ़े हुए हैं तो हम बताते हैं क‍ि इस बार महाशिवरात्रि दो दिन पड़ रही है। गाजियाबाद के रहने वाले पंडित बद्री शर्मा के अनुसार, महाशिवरात्रि मुख्‍य रूप से चतुदर्शी को होती है। उन्‍होंने बताया कि जिस बार चतुदर्शी दिन में शुरू होकर मध्‍य रात्रि तक भी चले, उस दिन इसका व्रत सबसे अच्‍छा माना जाता है।

राष्ट्रीय पक्षी मोर पर मंडरा रहा खतरा, रोज हो रहीं मौत

13 फरवरी की रात से शुरू होगी चतुर्दशी

पंडित बद्री शर्मा ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि को लेकर इसलिए कन्‍फ्यूजन है क्‍योंकि चतुदर्शी 13 और 14 फरवरी को दोनों ही दिन मध्‍यरात्रि को रहेगी। 13 फरवरी को रात 10.34 से चतुर्दशी शुरू होगी और 14 फरवरी को रात 12.47 तक रहेगी। 14 फरवरी को पूरे दिन चतुर्दशी रहेगी। यह दिन सुबह से भगवान शिव के अभिषेक के लिए सर्वोत्‍तम माना जाएगा।

Auto expo 2018: ऑटो एक्पो में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने फैन्स से की यह बड़ी अपील, देखें वीडियो

कालसर्प दोष से ग्रसित लोग करवाएं विशेष पूजा

दूधेश्‍वरनाथ समेत कई मंदिरों में भी दोनों ही द? शिवरात्रि ??ि मनाई जाएगी। पंडित बद्री शर्मा के अनुसार, घर-गृहस्‍थी वालों के लिए 14 फरवरी को ही महाशिवरात्रि मनाना शुभ रहेगा। उन्‍होंने बताया कि फाल्‍गुन मास में आने वाली महाशिवरात्रि धार्मिक और आध्‍यात्मिक रूप से काफी अहम मानी जाती है। कमजोर चंद्रमा और कालसर्प दोष से ग्रसित लोग इस दिन विशेष पूजा करवा सकते हैं।

Auto Expo 2018: इन मॉडल्स के लिए मुस्कराना नहीं होता आसान, बताई दुख भरी दास्तान-देखें वीडियो

श्रवण नक्षत्र में पड़ रही है महाशिवरात्रि

उन्‍होंने बताया कि 14 फरवरी को श्रवण नक्षत्र है, जिसका स्‍वामी चंद्रमा है। भगवान शिव की पूजा के लिए चंद्रमा की उपस्थिति शुभ मानी जाती है। उनके अनुसार, इस नक्षत्र में भोलेनाथ की पूजा करना श्रेष्‍ठ माना जाता है।

सूर्य ग्रहण के समय भूलकर भी न करें ये काम

51 साल बाद ऐसा संयोग

ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का माता पार्वती से विवाह होता है। 51 साल के बाद इस बार विशेष संयोग बन रहा है। दरअसल, 13 फरवरी को मंगलवार है और ऐसा संयोग 51 साल के बाद आया है जब यह पर्व मंगलवार को पड़ रहा है। मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व बहुत शुभ होता है क्योंकि मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है। भगवान शिव और हनुमानजी को एक ही रूप माना जाता है।

16 फरवरी को है सूर्य ग्रहण, इन राशि के लोगों की खुलेगी किस्‍मत

इन राशियों को होगा फायदा

ज्योतिषाचार्य शिव गौड़ के अनुसार, ऐसे संयोग से दो राशियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है। मेष राशि पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। मेष राशि वालों को कई शानदार अवसर मिलेंगे जिससे उनकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और धन की समस्या दूर होगी। सभी काम आसानी से होने के आसार हैं। इसके अलावा मीन राशि वालों को व्यापार और नौकरी में सफलता मिलेगी। हर जगह से सकारात्मक फल मिलेगा। बेरोजगारों को नई नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। कानूनी विवाद का निपटारा होगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी।