8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला थाने में तैनात दरोगा रात और सुबह करता था ऐसा काम, सुनकर आगबबूला हो उठीं एसएसपी

मेरठ में इस घटना के बाद एसएसपी मंजिल सैनी ने दिए महिला थाने से सभी पुरुष दरोगा हटाने के संकेत

2 min read
Google source verification
up police

मेरठ। जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आप सोच में पड़ जाएंगे। उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में एक दरोगा पर महिला को परेशान करने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि दरोगा एक महिला को कई दिन से लगातार सुबह और रात में गुडमार्निंग और गुडनाइट के मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। महिला का कहना है कि दरोगा कभी-कभी सुबह फोन भी मिला देता है। इस पर उसने दरोगा को हद में रहने की नसीहत दी लेकिन पुलिसकर्मी पर कोई असर नहीं हुआ। दरोगा की हरकत से परेशान महिला गुरुवार को एसएसपी मंजिल सैनी से मिली और उन्‍हें इस बारे में बताया। उसने एसएसपी को दरोगा के वाट्सअप मैसेज भी दिखाए। इस पर एसएसपी मंजिल सैनी आगबबूला हो उठीं और उन्होंने दरोगा को थाने से हटा दिया।

मुख्‍यमंत्री योगी के निर्देशों के बावजूद हत्‍यारोपियों की घमकी से डरे गवाह घर में कैद, खाने के लाले पड़े

महिला थाने में तैनात है दरोगा

महिला थाने में तैनात एक दरोगा द्वारा खाकी को शर्मसार करने पर जिले की कप्तान ने उसको कार्यालय में तलब करते हुए जमकर लताड़ा। उन्होंने आरोपी दरोगा को थाने से हटाने के निर्देश देते हुए महिला थाने में तैनात सभी पुरुष दरोगाओं को आउट किए जाने के संकेत दिए हैं।

उत्‍तर प्रदेश के इस परिवार पर लगा दक्षिण अफ्रीका में बड़े घोटाले का आरोप, राष्‍ट्रपति को देना पड़ा इस्‍तीफा

एसएसपी को दिखाए मैसेज

गुरुवार को एक महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने बताया कि उसका एक मामला महिला थाने में विचाराधीन है, जिसकी विवेचना थाने में तैनात दरोगा जयवीर मलिक के पास है। उसने आरोप लगाया कि दरोगा जयवीर मलिक उसके व्हाट्सएेप पर गुड मॉर्निंग और गुड नाइट जैसे मैसेज भेजकर उसे परेशान कर रहे हैं। उसने दरोगा द्वारा भेजे गए मैसेज कप्तान को दिखाए तो एसएसपी मंजिल सैनी ने आरोपी दरोगा सहित महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान को भी अपने कार्यालय में तलब कर लिया।

भाजपा सरकार में यहां होगा आरएसएस का बहुत बड़ा कार्यक्रम, लिफ्ट से मंच पर पहुंचेंगे मोहन भागवत

महिला थाने से हटेंगे सभी पुरुष दरोगा

कप्तान के सामने पहुंचे दरोगा ने सफाई देते हुए कहा कि उसकी पत्नी ने गलती से महिला को मैसेज भेज दिया था। इसके बाद कप्तान ने दरोगा को जमकर लताड़ा। वहीं दरोगा को थाने से हटाने के निर्देश देते हुए उसकी जांच के आदेश दिए। इसी बीच कप्तान को जानकारी मिली कि महिला थाने में पांच पुरुष और मात्र दो महिला दरोगा तैनात हैं। कप्तान ने महिला थाने से सभी पुरुष दरोगाओं को हटाने के संकेत दिए हैं।