23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा में 50 जगहों पर रावण का पुतला जलाकर दिया अच्छाई की जीत का संदेश

नोएडा के सेक्टर-62, सेक्टर-21ए और सेक्टर-46 में चल रही रामलीला में कमेटियों की ओर से शाम 6 से रात के 9 बजे तक पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। राम रावण युद्ध के मंचन के बाद पहले मेघनाद फिर कुंभकरण और अंत में रावण के पुतलों का दहन किया गया। शहर में करीब 50 स्थानों पर रावण दहन हुआ।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Jyoti Singh

Oct 06, 2022

message_of_victory_of_good_was_given_by_burning_effigies_of_ravana_at_50_places_in_noida.jpg

Message of victory of good was given by burning effigies of Ravana at 50 places in Noida

उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिलों में बुधवार को आतिशबाजी के साथ रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। इस मौके पर दिल्ली से सटे नोएडा में विभिन्न रामलीला कमेटियों ने रावण के पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। यहां रावण के साथ मेघनाद व कुंभकरण के पुतले का भी दहन किया गया। रामलीला कमेटियों की ओर से शाम 6 से रात के 9 बजे तक पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यही वजह रही कि दोपहर में हुई हल्की बारिश के बाद रावण के पुतले भीग गए थे। लेकिन बाद में मौसम ठीक हो जाने के बाद राम-रावण युद्ध का मंचन किया गया। जिसके बाद पहले मेघनाद फिर कुंभकरण और अंत में रावण के पुतले का दहन किया गया। इस मौके पर शहर में करीब 50 स्थानों पर रावण दहन किया गया।

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह रहे मौजूद

बता दें कि शाम होने के साथ-साथ जैसे ही रावण व मेघनाथ सहित अन्य पुतले में आग लगाई गई तो आसपास का इलाका आतिशबाजी से से गूंजता रहा। धूं-धू कर जलते रावण के साथ मेघनाद व कुंभकरण के पुतले को देखने एकत्र हुए लोगों ने ताली बजाकर अपनी खुशी को जाहिर किया। गौरतलब है कि शहर में मुख्य रूप से सेक्टर-21ए स्थित रामलीला ग्रांउड में सनातन धर्म रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित किया गया था। इस समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा और विशिष्ठ अतिथि विधायक पंकज सिंह थे।

यह भी पढ़े - बस एक कॉल और मवेशियों के इलाज को घर पहुंचेगी वैन, जल्द होने जा रही नई व्यवस्था

दशहरा केवल त्योहार नहीं भरतीय सभ्यता का प्रगटीकरण : विधायक

इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंदिय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विजयदशमी का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। रावण को उसके गलत कृत्य की सजा भगवान श्रीराम ने दी एवं उसका वध कर दिया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर ही समाज व देश का भला हो सकता है। विधायक पंकज सिंह ने कहा कि दशहरा केवल त्योहार नहीं बल्कि भरतीय सभ्यता का प्रगटीकरण है, जो हर साल हमें यह याद दिलाता है कि हम अपने अन्दद के दानव को खत्म करें।

नोएडा स्टेडियम की रामलीला में 80 फीट रावण का पुतला जलाया गया

बता दें कि सबसे पहले सेक्टर-62 श्रीराम मित्र मंडल की ओर से रावण का पुतलों का दहन किया गया। इसके बाद नोएडा स्टेडियम में रावण के पुतलों का दहन हुआ। सेक्टर-62 स्थित रामलीला मैदान में 90 फीट रावण का पुतला आकर्षण का केंद्र रहा। दूर-दूर से लोग रावण दहन को देखने पहुंचे। वहीं सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में रावण का 80 फीट रावण का पुतला जलाया गया, जहां सबसे ज्यादा भीड़ रही। इसके लिए 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

यह भी पढ़े - खुद को राम और पत्नी के भाईयों को रावण-कुंभकरण-विभीषण बताया, बंदूक से वध करने की दी धमकी

पुतला दहन होते ही प्रांगण जय श्रीराम के जयकारों से गुंजामान हो गया

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाये गए, जिसके जरिए भीड़ पर भी निगाह रखी जा रही थी। वहीं सेक्टर-46 में चल रही श्रीराम लखन धार्मिक लीला समिति 65 फुट के रावण के साथ 60 फुट के कुंभकरण व 55 फुट के मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया। रावण का पुतला दहन होते ही पूरा प्रांगण जय श्रीराम के जयकारों से गुंजामान हो गया। वहीं बच्चों में रावण के जलते हुए पुतले को देखने की काफी उत्सुकता थी। वे बहुत खुश नजर आ रहे थे।