
अब हसीन जहां ने शमी से रिश्तों को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया अपना नया प्लान
नोएडा। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच काफी समय से चला आ रहा विवाद लगता है अब अंतिम मोड़ पर आ गया है। इस समय के दोनों के हालात देखकर लगता है कि अब फैसला हो चुका है कि उनके इस रिश्ते का भविष्य क्या होगा। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने रिश्तों के भविष्य को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। साथ ही उन्होंने अपनी आगे की योजना भी बताई।
क्या था मामला
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर और उनके भाई पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कोलकाता में इसको लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद कोलकाता पुलिस शमी के गांव भी पहुंची थी। शमी के परिवार की तरफ से इस बीच कई बार सुलह की कोशिश की गई लेकिन सब नाकाम रहीं। फिर गाजियाबाद के एक फाइव स्टार होटल में दोनों की मुलाकात भी हुई लेकिन शमी केवल अपनी बेटी के साथ ही खेलते रहे थे और उन्होंने हसीन जहां पर कोई ध्यान नहीं दिया था। अभी ईद से पहले हसीन जहां अपनी बेटी के साथ शमी के गांव सुलह के लिए पहुंची थीं। वहां उन्होंने बिरादरी के बड़े-बुजुर्गों से सुलह की गुजारिश भी की। एक नेता ने भी इसमें सुलह कराने की कवायद की थी, लेकिन शमी गांव नहीं पहुंचे। इस कारण हसीन जहां को वापस लौटना पड़ा था।
मुंबई में हैं इन दिनों
अब अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि अब दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने जिसके लिए मॉडलिंग छोड़ी थी, उसकी वजह से उन्हें वापस उस क्षेत्र में लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है। वह इन दिनों मुंबई में हैं और अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ निर्माता-निर्देशक उनके जीवन पर फिल्म बनाना चाहते हैं। वह वहां पर निर्देशक आनंद कुमार से भी मिली हैं। आनंद कुमार ने उनको कुछ स्क्रिप्ट्स भी सुनाई हैं। दोनों के बीच फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है।
बायोपिक बनाना चाहते हैं निर्माता-निर्देशक
उनका कहना है कि आनंद कुमार के अलावा उनकी मुलाकात निर्माता-निर्देशक अमजद खान से भी हुई है। अमजद खान भी उन पर बायोपिक बनाना चाहते हैं। इसके अलावा कुछ और निर्माता-निर्देशकों ने भी उनके जीवन पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही वह फिल्म में दिखेंगी।
शमी के लिए छोड़ी थी मॉडलिंग
शमी और उनके रिश्तों के बारे में उन्होंने कहा कि अब जब शमी खुद कोई प्रस्ताव लेकर आएंगे तभी इस कोई निर्णय लिया जाएगा। अब वह किसी और से बात नहीं करेंगी। उन्होंने यहां तक कहा कि शमी किसी और के इशारे पर यह सब कर रहे हैं। हसीन जहां के अनुसार, उन्होंने 2014 में शमी से निकाह किया था। उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था। शमी के कहने पर ही उन्होंने अपना ऊंचाई पर पहुंचा करियर छोड़ दिया था। अब यह स्थतिि देखकर उन्हें लग रहा है कि उन्होंने गलत किया था। इस वजह से अब वह वापस इस क्षेत्र में आ गई हैं।
यह भी पढ़ें: हसीन जहां ने लगाया क्रिकेटर पति शमी पर गंभीर आरोप
Published on:
26 Jun 2018 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
