Mustard oil Rate Today (21st April 2022) : देशभर के बाजारों में पेट्रोल-डीजल महंगा होने के कारण रसोई के सामान से लेकर हर चीज के रेट तेजी से बढ़े हैं। इसी तरह अन्य राज्यों में सरसों का तेल भी काफी महंगा है। हालांकि यूपी में अभी राहत है। आज 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल का रेट 143 रुपये हैं। जबकि उससे पहले सरसों का तेल 176 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचा था। बाजार के जानकारों की मानें तो सरसों को तेल अगले कुछ दिनों में और भी सस्ता हो सकता है।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल में फिर तगड़ी गिरावट, जानें आज के भाव Mustard Oil Rate Today Hamirpur
यूपी के वायदा बाजार में सरसों के तेल के अधिकतम रेट 21 अप्रैल को भी हमीरपुर में ही पिछले तीन दिन की तरह 169 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि 16 और 17 अप्रैल को कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 15 अप्रैल को इलाहाबाद में सरसों का तेल दो सप्ताह की तरह 168 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा था। इसी तरह 1 अप्रैल को अंबेडकरनगर में 172 रुपये प्रति लीटर, 31 मार्च को हमीरपुर में 169 रुपये, 30 मार्च को गाेंडा में 167 रुपये, 29 मार्च को हमीरपुर में ही 169 रुपये और 28 मार्च को बहराइच में 168 रुपये प्रति लीटर थे।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल में 67 रुपये की रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, आज मिल रहा सबसे सस्ता Mustard Oil Rate Today Ghaziabad
यूपी के वायदा बाजार में आज 21 अप्रैल को भी न्यूनतम सरसों के तेल के भाव पिछले तीन दिन की तरह गाजियाबाद में ही 155 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि 16 और 17 अप्रैल को शाहजहांपुर में ही 151 रुपये प्रति लीटर थे। हालांकि 15 अप्रैल को सरसों का तेल मैनपुरी में पिछले दो सप्ताह से 143 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा था। इसी तरह 1 अप्रैल को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर, 31 मार्च को मैनपुरी में ही 143 रुपये, 30 मार्च को अलीगढ़ में 144 रुपये, 27, 28 और 29 मार्च को मैनपुरी में 143 रुपये तो 26 मार्च को एटा में 139 रुपये प्रति लीटर थे।