
Mustard Oil Rate Today (21st May 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों के तेल में मंदी बरकरार, जानें आज के ताजा भाव।
Mustard oil Rate Today (21st May 2022) : यूपी समेत पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के साथ एलपीजी और सीएनजी और पीएनजी के रेट लगातार बढ़ रहे हैं। इसी के चलते देश भर में लोगों के घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। हालांकि इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल के भाव अभी भी काफी कम हैं। आज यानी 21 मई को यूपी में सरसों का तेल 4 रुपये की गिरावट के साथ 162 रुपये प्रति लीटर है। जबकि इससे पहले 14 मई को यूपी में ही औसतन सरसों के तेल के रेट 166 रुपये था। वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल दिसंबर 2021 में 210 रुपये पर पहुंच गया था। इस तरह में सरसों का तेल अभी यूपी 48 रुपये कम है। बाजार के विशेषज्ञों का दावा है कि जल्द ही सरसों का तेल नई ऊंचाइयों को छू सकता है।
Mustard oil Rate Today (21st May 2022) : देशभर के वायदा बाजार में अभी आग लगी हुई है। हालांकि यूपी में अभी राहत है। अन्य राज्यों में जहां सरसों का तेल 200 रुपये प्रति लीटर के आसपास चल रहा है। वहीं यूपी में सरसों का तेल आज 21 मई को 162 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। इस तरह फिलहाल सरसों का तेल 48 रुपये प्रति लीटर नीचे है। बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी भी सरसों के तेल में राहत है, जो लोग खरीदारी करना चाहते हैं यह उनके लिए उचित समय है। इसके बाद भाव बढ़ सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में आज 21 मई को सरसों के तेल के भाव अधिकतम हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि इससे पहले 14 मई को कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं इससे पहले अंबेडकर नगर में 175 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे। इसी तरह उससे पहले 8 मई को हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर, 23 अप्रैल को कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर, उससे तीन दिन पहले मुजफ्फरनगर में 166 रुपये, हमीरपुर में 18 से 20 अप्रैल तक 169 रुपये प्रति लीटर दर्ज हुए थे।
यूपी के तेल तिलहन बाजार में आज 21 मई को भी सबसे कम सरसों के तेल भाव एटा में 140 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि इससे पहले 14 मई तक हाथरस में 142 रुपये प्रति लीटर था। इससे पहले 8 मई तक सरसों के तेल के रेट शाहजहांपुर में 150 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 23 अप्रैल को सरसों के तेल का भाव एटा में 137 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए थे। 23 अप्रैल को गाजियाबाद में 164 रुपये प्रति लीटर थे। उससे पहले 18 से 22 अप्रैल तक गाजियाबाद में 155 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे।
Published on:
21 May 2022 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
