
नोएडा। प्रदेश की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी नोएडा में स्थापित उद्योगों को स्थानीय स्तर पर ही कच्चा माल और तैयार माल के लिए बाजार उपलब्ध कराने के लिए उद्योगपतियों की सबसे बड़ी संस्था नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) ने पहल की है। एनईए की ओर से डिजिटल प्लेटफार्म पर एनईए बाजार लांच किया गया। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और भाजपा के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से की।
एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि कोरोना काल में अच्छे-बुरे दोनों तरह के अनुभव हुए। इस संकट के खत्म होने के बाद भी हमें नये जीवन शैली में जीना होगा। अतीत में हम एक-दूसरे को सामान देकर अपना काम चलाते थे। डिजिटल प्लेटफार्म पर एनईए बाजार बनाने का लांच करने के पीछे भी यही मंशा है कि हमें एक-दूसरे से प्रोडक्ट की जानकारी मिले और हम आपस में कच्चा माल खरीदें और बेचें। पहले कच्चा माल देश के विभिन्न प्रदेशों से और विदेश से आता था, लेकिन आज हमें बहुत सी वस्तुएं लोकल मिलने लगी हैं। अभी 10-15 प्रतिशत लोगों को ही इसका लाभ मिल रहा है। शीघ्र ही नोएडा से जुड़े हर उद्यमी को इसका लाभ मिलने लगेगा।
विपिन मल्हन ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की लोकल फॉर वोकल की अपील को ध्यान में रखकर कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। इस पोर्टल के माध्यम से नोएडा के उद्यमियों को आपस में व्यापारिक सामंजस्य बनाने और उत्पादों का आपस में क्रय-विक्रय करने में आसानी होगी। नोएडा के उद्यमियों को अपने उत्पाद को तैयार करने से लेकर पैकिंग तक का कच्चा और तैयार माल नोएडा में ही बेचने की सुविधा मिल सकेगी। उद्यमी इस पोर्टल से जुड़कर अपने व्यवसाय को बढ़ाकर इसका लाभ उठा सकते हैं। ये पोर्टल एनईए के सभी सदस्यों के लिए खोल दिया गया है। शीघ्र ही लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर अपने प्रोडक्ट पोर्टल पर डाल सकेगे।
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म एनईए बाजार निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस पोर्टल के माध्यम से नोएडा के हजारों उद्योगों को लाभ मिलेगा और विश्व पटल पर हम अपने उत्पादों का बड़ी मात्रा में निर्यात करने में भी सक्षम होंगे।नोएडा विधायक पंकज सिंह ने भी इस काम के लिए एनईए की सराहना की और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Updated on:
21 Jul 2020 09:42 am
Published on:
21 Jul 2020 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
