
Suprem Court की वकील की हत्या का सनसनी खेज खुलासा, नए और पुराने नौकरों ने मिल कर रची ऐसी साजिश
नोएडा। हाल ही में नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की वकील कुलजीत कौर का शव उनके घर मिला। पुलिस जांच में हत्या का मामला सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने हत्या को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल में सुप्रीम कोर्ट में वकील की हत्या कांड को सुलझाने का दावा करते हुए नोएडा पुलिस ने हत्या कर लूटपाट में नए और पुराने घरेलू नौकरानों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल नोएडा के निठारी गांव से सटे सेक्टर 31 बी ब्लॉक की इस कोठी में 60 साल की कुलजीत कौर अकेली रहती थी। पेशे से वकील कुलजीत कौर का शव 3 जुलाई को उनके घर से मिलाने के बाद हड़कंप मच गया, हत्या का पता तब चला जब उससे मिलने उसकी बहन देर रात पहुंची, और इसकी सूचना पुलिस को दी। कुलजीत ने एक हफ्ते पहले ही नौकर और उसकी पत्नी को महिला को काम पर रखा था जो हत्या के बाद से गायब थे। पुलिस ने जांच में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए साजिश में शामिल महिला वकील कुलजीत कौर की पुरानी नौकरानी रीता, उसका पति ललित, नाबालिग बेटी और नौकर बनकर काम करने आए नेपाली युवक धनबहादुर उर्फ संजू शाही, इनके दोस्त कपिल पंडित को चिल्ला फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया इस हत्या की साजिश मनीषा और इनके दोस्त कपिल पंडित ने रची थी। उन्होंने बताया कि इनमें से मनीषा को छोड़कर अन्य सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि संजू शाही की पहचान नोएडा में महिला वकील कुलजीत कौर के घर डेढ़ साल तक काम करने वाली रीता के पति ललित से थी, रीता यहां घर की सफाई करती थी और खाना पकाती थी, जबकि ललित भी साथ में रहकर माली का काम करता था।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान उन्हें घर में करोड़ों के आभूषण होने की जानकारी हुई थी और दोनों ने घटना से 4 महीने पहले ही काम छोड़ दिया था, इसके बाद ललित व रीता ने संजू शाही को बताया था कि महिला वकील का कोई वारिस नहीं है और घर में 2 से 3 करोड़ की जूलरी है जिसे आसानी से लूटा जा सकता है। लूटने के बाद उन्हें 25 फीसदी रकम देना होगा। इस शर्त पर इन्होंने मिलकर लूट की पूरी साजिश रच डाली।
महिला वकील की पुरानी नौकरानी ने इन दोनों को घर में तीन करोड़ रुपए तक के आभूषण होने की जानकारी दी थी और लूटने के बाद उन्हें 25 फीसदी रकम देना होगा। इस शर्त पर इन्होंने मिलकर लूट की पूरी साजिश रच डाली। नौकरानी बनकर घर में काम करने आई महिला नेपाल भाग चुकी है और उसकी तलाश अभी की जा रही है।
Updated on:
02 Aug 2019 02:27 pm
Published on:
02 Aug 2019 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
