
Job
नोएडा। कोरोना के कारण किए गए लॉकडाउन के बाद अब नोएडा प्राधिकरण एक्शन में दिखाई दे रहा है। प्राधिकरण ने औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए आवेदन कुल 10 आवेदकों का साक्षात्कार किया। उनमें से 09 लोगों को सेक्टर-151, 155 और सेक्टर-158 में कुल 215745.68 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया गया। इससे अथॉरिटी को 300 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। संभावना जताई जा रही है कि इन उद्योगों में 5600 युवाओं को रोजगार मिलेगा।
बता दें कि जिन 9 औद्योगिक इकाइयों को भूखंड का आवंटन किया गया है, उनमें रिप्लिका प्रेस प्राइवेट लिमिटेड, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, कम्प्लीट सर्वेइंग प्राइवेट लिमिटेड, दुर्गा फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड, माउंटेन व्यू टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, केशोराम मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड, एमजी कैप्सूल प्राइवेट लिमिटेड, एनजेडी सॉफ्टटेक प्राइवेट लिमिटेड और वंदना प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। ये इकाइयां क्रमश: गैस मीटर, सर्वेइंग इक्यूपमेंटस, मसाले, रेडीमेड गारमेंट्स, कोरगेटेड बॉक्स, पैकिंग मैटिरियल के निर्माण से संबंधित हैं।
प्राधिकरण के ओएसडी ने बताया कि इन नौ भूखंडों के आवंटन से प्राधिकरण को लगभग 300 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। इसके साथ ही पूंजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा। माना जा रहा है कि इसमें लगभग 870 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इन भूखंडों पर उद्योगों के संचालन से करीब 5600 युवाओं को रोजगार मिलेगा।
Updated on:
17 Jun 2020 09:55 am
Published on:
17 Jun 2020 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
