29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown में EMI जमा न करने वालों को मिली बड़ी राहत, मामला जानकर खिल उठेंगे चेहरे

Highlights: -Noida Authority ने आवंटियों को ब्याज में दी छूट -22 मार्च से 30 जून तक का नहीं लिया जाएगा ब्याज -1 जुलाई से 30 सितंबर तक लगेगा साधारण ब्याज

less than 1 minute read
Google source verification
bank-2-1.jpg

bank

नोएडा। लॉकडाउन के दौरान बकाया राशि न जमा कराने वालों को नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी राहत दी है। कारण, आवंटियों को 30 जून तक बकाया राशि जमा करने का आदेश था। इसके बाद पैनल्टी का प्रावधान था। लेकिन प्राधिकरण ने 22 मार्च से 30 जून के बीच बकाया जमा करने वालों को राहत देते हुए ब्याज नहीं लगाने का फैसला लिया है। जिससे प्राधिकरण के हजारों आवंटियों को फायगा होगा। वहीं एक जुलाई से 30 सितंबर के बीच जो बकाया की किस्त जमा होगा, उस पर साधारण ब्याज लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 180 करोड़ के Investment से 14 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

दरअसल, नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को एक आदेश जारी किया। जिसमें मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि जिन आवंटियों ने 22 मार्च से बकाया जमा नहीं किया है, उन्हें राहत देते हुुए 30 जून तक ब्याज में छूट दी गई इै। इसके बाद बकाया राशि जमा करने वालों पर 30 सितंबर तक साधारण ब्याज लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Gautam Budh Nagar में Corona के 63 नए केस, 1579 पहुंची मरीजों की संख्या, 19 की हो चुकी मौत

उन्होंने बताया कि यदि आवंटी 30 सितंबर के बाद पैसा जमा करता है तो उससे सम्पूर्ण स्थगन अवधि पर डिफॉल्ट ब्याज लिया जाएगा। 30 सितंबर के बाद आवंटी की देय तिथि वही होगी जो लीज डीड के अनुसार निर्धारित की गई है।