
फैक्टरी में लगी आग
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा. ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में स्थित कुड़ी-खेड़ा मोड़ पर गत्ते की एक फैक्ट्री में दोपहर अचानक आग लग गई आग की लपटें पूरी फैक्ट्री में फैल गई जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों के शक में युवक की गला काटकर हत्या
फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आग कि सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटो कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन गोदाम में रखा हुआ लाखों रुपए के कागज का गता जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह थी कि इस हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच और नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं।
कागज के बडे रोल में आग लगी तो लगी तो लपटें तेजी से फैलने लगी। किसी तरह दमकल कर्मियों ने लपटों पर काबू पा लिया। पूरे गोदाम में कागज भरा होने की वजह से आग बेहद तेजी से फैली। सीएफ़ओ अरुण कुमार का कहना है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गोदाम में कागज भरा होने की वजह से आग तेजी से फैल गई थी। आग की जानकारी मिलते ही गोदाम के मालिक और अन्य संबंधित लोग मौके पर पहुंच गए। कागज होने की वजह से आग का दूसरी इमारतों और गोदामों में फैलने की पूरी संभावना थी। मगर दमकल विभाग की तत्परता ने बड़े हादसे को टाल दिया। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच और नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं।
Updated on:
01 Mar 2021 06:03 pm
Published on:
01 Mar 2021 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
