6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida Greater Noida Aqua Metro : यूपी के इस शहर में अगले महीने से चलेगी मेट्रो, सस्ता रहेगा किराया

Noida Greater Noida Aqua Metro Trail Run : तीन महीने के ट्रायल रन के बाद शुरू होगी नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Mar 15, 2018

metro train

नोएडा।यूपी के इस हिस्से में लंबे समय से मेट्रो का इंतजार कर रहे लोगों को यह खबर राहत भरी है। अब जल्द ही वह बसों की जगह एसी की हवा में मेट्रो में सफर कर सकेंगे। इसके लिए अगले माह से ट्रायल शुरू होगा। इसके बाद आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो में बैठकर आराम दायक सफर कर सकेंगे।इतना ही नहीं इसका किराया भी दूसरी मेट्रो के मुकाबले कम होगा।

यह भी पढ़ें-डिपो में खड़ी रोडवेज की इन बसाें में अचानक लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

तीन महीने के ट्रायल रन के बाद शुरू होगी मेट्रो

अगले माह के फर्स्ट वीक तक ही नोएडा- ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा मेट्रो का ट्रायल शुरू हो जाएगा। इस ट्रायल के दौरान आरडीएसआे रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडड्र्स आॅर्गनाइजेशन की टीम जांच करेगी। इसके साथ ही तीन माह तक कम से कम इसका ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद ही यह पब्लिक के लिए खोली जाएगी। जिसके बाद लोग सफर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें-जिस काम को नहीं करते थे अखिलेश उसे करते ही ढहा योगी का गढ़!

दिल्ली मेट्रो से कम होगा एक्वा मेट्रो का किराया

वहीं अधिकारियों की माने तो अगले माह से ट्रायल पर चलने वाली नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्राे का किराया दिल्ली मेट्रो के किराये से कम होगा। हालांकि अभी तक यह किराया तय नहीं किया गया है। वहीं अनुमान है कि अगले माह तक एक्वा लाइन पर चलने वाली इस मेट्रो का किराया तय कर दिया जाएगा। वहीं एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक आलोक टंडन ने कहा कि नोएडा ग्रेटर नोएडा दिल्ली की तुलना मे पेइंग कैपेसिटी है। इसके चलते किराया था कम रखा जाएगा। यह किराया मेट्रो के प्रति किलोमीटर के हिसाब से तय किया जाएगा। जो दिल्ली से के प्रति किलो मीटर के हिसाब से कम होगा।

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा सड़क हादसा खड़े ट्रक में घुसी कार तीन बच्चों समेत पांच की मौत

इससे पहले भी रखी जा चुकी थी मेट्रो ट्रायल की डेड लाइन

आपकों बता दें कि इससे पहले भी मेट्रो ट्रायल के लिए डेड लाइन निश्चीत की गर्इ थी। लेकिन मेट्रो का काम पूरा न होने की वजह से तय डेड लाइन पर मेट्रो नहीं चल सकी थी। अब अधिकारियों का दावा है कि लगभग एक्वा लाइन पर चलने वाली मेट्रो का काम पूरा हो चुका है। जिसके बाद अप्रैल माह के पहले हफ्तें से ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा।