
नोएडा।यूपी के इस हिस्से में लंबे समय से मेट्रो का इंतजार कर रहे लोगों को यह खबर राहत भरी है। अब जल्द ही वह बसों की जगह एसी की हवा में मेट्रो में सफर कर सकेंगे। इसके लिए अगले माह से ट्रायल शुरू होगा। इसके बाद आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो में बैठकर आराम दायक सफर कर सकेंगे।इतना ही नहीं इसका किराया भी दूसरी मेट्रो के मुकाबले कम होगा।
तीन महीने के ट्रायल रन के बाद शुरू होगी मेट्रो
अगले माह के फर्स्ट वीक तक ही नोएडा- ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा मेट्रो का ट्रायल शुरू हो जाएगा। इस ट्रायल के दौरान आरडीएसआे रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडड्र्स आॅर्गनाइजेशन की टीम जांच करेगी। इसके साथ ही तीन माह तक कम से कम इसका ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद ही यह पब्लिक के लिए खोली जाएगी। जिसके बाद लोग सफर कर सकेंगे।
दिल्ली मेट्रो से कम होगा एक्वा मेट्रो का किराया
वहीं अधिकारियों की माने तो अगले माह से ट्रायल पर चलने वाली नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्राे का किराया दिल्ली मेट्रो के किराये से कम होगा। हालांकि अभी तक यह किराया तय नहीं किया गया है। वहीं अनुमान है कि अगले माह तक एक्वा लाइन पर चलने वाली इस मेट्रो का किराया तय कर दिया जाएगा। वहीं एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक आलोक टंडन ने कहा कि नोएडा ग्रेटर नोएडा दिल्ली की तुलना मे पेइंग कैपेसिटी है। इसके चलते किराया था कम रखा जाएगा। यह किराया मेट्रो के प्रति किलोमीटर के हिसाब से तय किया जाएगा। जो दिल्ली से के प्रति किलो मीटर के हिसाब से कम होगा।
इससे पहले भी रखी जा चुकी थी मेट्रो ट्रायल की डेड लाइन
आपकों बता दें कि इससे पहले भी मेट्रो ट्रायल के लिए डेड लाइन निश्चीत की गर्इ थी। लेकिन मेट्रो का काम पूरा न होने की वजह से तय डेड लाइन पर मेट्रो नहीं चल सकी थी। अब अधिकारियों का दावा है कि लगभग एक्वा लाइन पर चलने वाली मेट्रो का काम पूरा हो चुका है। जिसके बाद अप्रैल माह के पहले हफ्तें से ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा।
Updated on:
16 Mar 2018 03:31 pm
Published on:
15 Mar 2018 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
