
नोएडा। अब तक आपने किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभागी की परफार्मेंस पर ध्यान दिया होगा, लेकिन अगले साल जनवरी में नोएडा में होने वाली इस प्रतियोगिता में सबके आकर्षण का केंद्र ट्राॅफी होगी। यह ट्राॅफी कोर्इ आम इनाम जैसी नहीं होगी। दावों के मुताबिक, यह अब तक की सबसे लंबी आैर भारी ट्राॅफियों में से एक है। इतना नहीं प्रतियोगिता में दी जाने वाली इस ट्राॅफी का नाम लिम्का बुक आॅफ रिकाॅर्ड में दर्ज किया जाएगा।
अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप में विजेता को दी जाएगी ट्राॅफी
अगले साल जनवरी में सेक्टर-73 के फ्लोरिक फार्म्स में दुनिया की सबसे भारी ट्राॅफी के लिए मुकाबले होंगे। यह ट्राॅफी 17वें अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप में जीतने वाले विजेता को दी जाएगी। इतना ही नहीं इस ट्राॅफी को अपने नाम करने के लिए कराटे खेलने वाले प्रतिभागियों में होड़ सी मच गर्इ है। यहीं कारण है कि अब तक इस प्रतियोगिता में 600 से अधिक महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इतना नहीं इसी तरह 7वीं क्राॅसबो शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन क्रासबो शूटिंग एसोसिएशन आॅफ इंडिया द्वारा जाएगा।
11 प्रदेशों में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं खिलाड़ी
दोनों प्रतियोगिताआें में दिल्ली, एनसीआर आैर उत्तर प्रदेश समेत 11 अन्य प्रदेशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा अन्य खिलाड़ी भी इसमें प्रतिभागी होंगे। अभी तक 11 अलग-अलग प्रदेशों के खिलाड़ी इसमें रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। आयोजन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि विजेता ट्रॉफी अभी तैयार हो रही है। 3 जनवरी को इसका लोकार्पण किया जाएगा। यह कप रविंद्र सिंह और सत्या यादव की ओर से दिया जाएगा।
इतनी भारी आैर लंबी होगी यह ट्राॅफी
अनिल कौशिक के मुताबिक, इस प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र बनी ट्राॅफी हल्की-फुल्की नहीं बल्कि 8 फीट ऊंची आैर 150 से 200 किलो वजन की होगी। यही कारण है कि इस ट्राॅफी का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड, एशियन बुक और इंडियन बुक ऑफ रिकाॅर्ड में भी दर्ज कराया जाएगा।
Updated on:
19 Dec 2017 11:59 am
Published on:
19 Dec 2017 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
