6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: एनसीआर के इस बड़े मॉल में आपको अंधेरे में करनी पड़ेगी शॉपिंग, जानिए क्‍यों

- नोएडा के जीआईपी मॉल की काटी गई बिजली - जीआईपी मॉल पर यूपीपीसीएल का एक करोड़ रुपये बकाया है - नवंबर-2017 में भी काटी गई थी यहां की बिजली

2 min read
Google source verification
noida

Video: एनसीआर के इस बड़े मॉल में आपको अंधेरे में करनी पड़ेगी शॉपिंग, जानिए क्‍यों

नोएडा। एनसीआर के बड़े मॉल में शुमार किए जाने वाले ग्रेट इंडिया प्लेस (जीआईपी) की बत्ती गुल हो गई है। बिजली विभाग ने मंगलवार रात करीब 8 बजे उसकी बिजली काट दी। जीआईपी मॉल पर यूपीपीसीएल का एक करोड़ रुपये बकाया है।

यह भी पढ़ें:Video: राज्‍य महिला आयोग की उपाध्‍यक्ष ने कोतवाल व दरोगा को सबके सामने कही यह बात, कांपने लगे दोनों के हाथ-पैर

सेक्टर-38ए में स्थित है जीआईपी मॉल

सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी की बिजली मंगलवार की रात काट दी गई। 16 साल में यह तीसरी बार है, जब विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी है। मौजूदा समय में उस पर एक करोड़ रुपये का बकाया है। यूपीपीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि जीआईपी मॉल में 10 हजार किलोवाट का कनेक्शन है। पूरे मॉल में करीब 650 कनेक्शन दिए गए हैं। जीआईपी मैनेजमेंट को एक करोड़ रुपये के बकाया बिल के भुगतान के लिए पहले नोटिस जारी किया गया था। 15 जनवरी तक बकाया बिल के भुगतान की आखिरी तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन मॉल प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: Video: सिटी मजिस्‍ट्रेट ने अस्‍पताल में मारा छापा तो नजारा देखकर रह गए दंग

पहले भी दो बार कट चुका है कनेक्‍शन

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार ओझा ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब जीआईपी मॉल की बिजली काटी गई है। इससे पूर्व भी दो बार कनेक्शन काटा गया है। नवंबर-2017 में भी इनकी बिजली काटी गई थी। तब विभाग का 6 करोड़ रुपये बकाया था। उस समय 10 दिन तक आपूर्ति बंद हुई थी। उससे पहले भी एक बार और बकाये बिल के भुगतान के लिए जीआईपी मॉल की बिजली काटी गई थी। अजय कुमार ओझा ने साफ कहा कि जब तक बकाये बिल का पूरा भुगतान नहीं होगा तब तक बिजली दोबारा नहीं चालू होगी।

यह भी पढ़ें: शस्त्र लेने वालों को लग सकता है झटका, प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी इस वजह से नहीं मिल पाएगा लाइसेंस