
Video: एनसीआर के इस बड़े मॉल में आपको अंधेरे में करनी पड़ेगी शॉपिंग, जानिए क्यों
नोएडा। एनसीआर के बड़े मॉल में शुमार किए जाने वाले ग्रेट इंडिया प्लेस (जीआईपी) की बत्ती गुल हो गई है। बिजली विभाग ने मंगलवार रात करीब 8 बजे उसकी बिजली काट दी। जीआईपी मॉल पर यूपीपीसीएल का एक करोड़ रुपये बकाया है।
सेक्टर-38ए में स्थित है जीआईपी मॉल
सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी की बिजली मंगलवार की रात काट दी गई। 16 साल में यह तीसरी बार है, जब विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी है। मौजूदा समय में उस पर एक करोड़ रुपये का बकाया है। यूपीपीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि जीआईपी मॉल में 10 हजार किलोवाट का कनेक्शन है। पूरे मॉल में करीब 650 कनेक्शन दिए गए हैं। जीआईपी मैनेजमेंट को एक करोड़ रुपये के बकाया बिल के भुगतान के लिए पहले नोटिस जारी किया गया था। 15 जनवरी तक बकाया बिल के भुगतान की आखिरी तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन मॉल प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
पहले भी दो बार कट चुका है कनेक्शन
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार ओझा ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब जीआईपी मॉल की बिजली काटी गई है। इससे पूर्व भी दो बार कनेक्शन काटा गया है। नवंबर-2017 में भी इनकी बिजली काटी गई थी। तब विभाग का 6 करोड़ रुपये बकाया था। उस समय 10 दिन तक आपूर्ति बंद हुई थी। उससे पहले भी एक बार और बकाये बिल के भुगतान के लिए जीआईपी मॉल की बिजली काटी गई थी। अजय कुमार ओझा ने साफ कहा कि जब तक बकाये बिल का पूरा भुगतान नहीं होगा तब तक बिजली दोबारा नहीं चालू होगी।
Published on:
07 Mar 2019 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
