8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा से बेहद नजदीक हैं ये हिल स्टेशन, चुभती गर्मी में आपको कर देंगे तरोताजा, एक बार जरूर जाएं

Best Hill Station: नोएडा में रहने वालों के लिए ये पहाड़ी जगह पास भी पड़ेंगी और और ड्राइव करते हुए आप आराम से 5 से 6 घंटे में पहुंच जाएंगे। यहां आप भीषण गर्मी से बचकर अपने परिवार के साथ ठंडी वादियों में सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं।

3 min read
Google source verification

नोएडा

image

Jyoti Singh

May 29, 2022

नोएडा से बेहद नजदीक हैं ये हिल स्टेशन, चुभती गर्मी में आपको कर देंगे तरोताजा, एक बार जरूर जाएं

,,

उत्तर भारत में हाल ही में मौसम पलटने से चुभती गर्मी से लोगों को राहत मिली थी। लेकिन एक बार फिर गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जून में क्या हाल होगा। इसलिए अगर आप नोएडा शहर के आसपास में रहते हैं और कहीं ठंडी जगहों पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो साचिए मत। बैग उठाइए और पैकिंग करना शुरू कर दीजिए। जी हां क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे। जहां भीषण गर्मी से बचकर आप अपने परिवार के साथ ठंडी वादियों में सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं। नोएडा से ये पहाड़ी जगह पास भी पड़ेंगी और और ड्राइव करते हुए आप आराम से 5 से 6 घंटे में पहुंच जाएंगे। तो आइए जानते हैं...

लैंसडाउन (Lansdowne)

सबसे पहले बात करते हैं लैंसडाउन (Lansdowne) की जो समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। अगर आपको एडवेंचर का शौख है तो आपके लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां हर एडवेंचर लवर को एक बार जरूर आना चाहिए। नदी किनारे कैंपिंग, रंग-बिरंगे बाज़ार, खूबसूरत चर्च और नज़ारों वाला उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन गर्मियों में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है। यहां आप क्लिफ जंपिंग, फॉक्स फ्लाइंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं। ये नोएडा से महज 243 किमी दूर है। यहां आने के लिए आपको सिर्फ 6 घंटे ड्राइव करना होगा।

ये भी पढ़ें: गरीब किसानों को यूपी सरकार का तोहफा, सूरज की तपिश से बचने के लिए बनवाए गए खास कोल्ड स्टोर

कौसानी (Kausani)

अगर आपको ज्यादा भीड़भाड़ा वाले इलाके पसंद नहीं हैं और आप फैमिली के साथ शांति और सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं तो आपके लिए नोएडा से करीब कौसानी (Kausani) से बेहतर दूसरी जगह कोई नहीं है। यह जगह कुमाऊं क्षेत्र के अल्मोड़ा से करीब 60 किलोमीटर दूरी पर बसा हुई है। ऐसे में वीकेंड ट्रिप के लिए आप यहां पर घूमने जा सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए नंदा देवी, पंचाचूली चोटी और त्रिशूल जैसे टूरिस्ट स्पॉट मौजूद हैं, जहां आपका वक्त अच्छा बीतेगा। नोएडा से कौसानी की दूरी 408 किमी है। यहां आप करीब 8 से 9 घंटे में ड्राइव करके पहुंच सकते हैं।

नारकंडा (Narkanda)

शिमला के पास स्थित नारकंडा (Narkanda) एक ऑफ बीट जगह है। यह जगह ट्रेकिंग ट्रेल्स और खूबसूरत घने जंगलों के लिए जानी जाती है। जो लोग ट्रेक पर जाना चाहते हैं, उनके लिए 7 किमी लंबा हाटू पीक ट्रेकिंग ट्रेल है, जहां से इस जगह का नजारा देखने लायक है। यहां आप मशहूर स्टोक्स फार्म के ताजे सेब का स्वाद ले सकते हैं। यहां का चेरी ब्लॉसम सीजन भी लोगों को बेहद पसंद आता है। नोएडा से नारकंडा की दूरी 449 किमी है। यहां आप लगभग 10 घंटे 10 मिनट की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ें: नोएडावासियों को प्राधिकरण का तोहफा, सेक्टर-18 में सस्ती हुई पार्किंग, जानें अब कितना देना होगा किराया

रिवालसर (Rewalsar)

अगर आप धार्मिक स्थलों पर जाना पसंद करते हैं तो रिवालसर (Rewalsar) आजा न भूलें। यह खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन मंडी जिले में स्थित है। इसके साथ ही ये जगह कई मायनों में सिख, हिंदू और बौद्ध धर्म के लोगों के लिए आस्था का केंद्र भी है। यही वजह है कि यह हिल स्टेशन भारतीय सांस्कृतिक खूबसूरती और प्राकृतिक दृश्यों का अनोखा मेल है। यह हिल स्टेशन नोएडा से करीब 450 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां जाने में आपको 9 से 10 घंटे लग सकते हैं।

नौकुचियाताल (Naukuchiatal)

नौकुचियाताल (Naukuchiatal) हिल स्टेशन हिमालय की तलहटी में बसा हुआ है। यहां के प्राकृतिक दृश्य आपका मन मोह लेंगे। ऐसे में आप अपनी फैमिली के साथ इस हिल स्टेशन पर अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं। यहां के खूबसूरत पहाड़, झील के किनारे और शांत माहौल आपको एक अच्छा अनुभव देंगे। आप यहां पर नौकुचियाताल झील, सत्तल झील, रानीखेत, भीमताल झील जैसी खूबसूरत जगहों का लुफ्त उठा सकते हैं। यह हिल स्टेशन नोएडा शहर से 350 किलोमीटर की दूरी पर है। जहां आप करीब 6 से 7 घंटे में वाया रोड पहुंच सकते हैं।