script

Petrol diesel के दाम में भारी बढ़ोतरी, जानिये आज के भाव

locationनोएडाPublished: Jan 11, 2020 12:07:56 pm

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजना होता हैं बदलाव . नए साल में नहीं थम रही बढ़ती पेट्रोल व डीजल की कीमतें
. कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे होता हैं बदलाव
 

petrol_.jpg

Petrol and diesel

नोएडा। पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं थम रही है। नए साल के दसवें दिन भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। मार्केट एक्सपर्ट की माने तो अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े तनाव की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अभी और भी दामों में इजाफा हो सकता है। नोएडा में इस साल अभी तक पेट्रोल के दाम में 64 पैसे और डीजल के दाम में 1.17 पैसे का इजाफा हो चुका है।
यह भी पढ़ें

अब घर बैठे बनवाएं High Security नंबर प्लेट, Traffic Police भी नहीं काट पाएगी चालान

आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, देश के चार महानगरों में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 76.01, 78.59 और 81.60 रुपये प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में 6 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के 78,98 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, डीजल की दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी तेल कंपनियों की तरफ से की गई है। दिल्ली में 69.17 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 71.54 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा हैं। मुंबई में डीजल 13 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 72.54 और चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद 73.10 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
नोएडा में पेट्रोल के दाम मेंं 4 पैसे का इजाफा देखने को मिला है। जबकि डीजल के दाम में 12 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। नोएडा में पेट्रोल 77.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.45 प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
Noida Petrol Diesel

01/11/2020 77.04 69.45
01/10/2020 77.00 69.33
01/09/2020 76.88 69.22
01/08/2020 76.83 69.06
01/07/2020 76.83 69.06
01/06/2020 76.79 68.95
01/05/2020 76.67 68.78
01/04/2020 76.6 68.67
01/03/2020 76.52 68.52
01/02/2020 76.46 68.39
01/01/2020 76.40 68.28

ट्रेंडिंग वीडियो