
एनकाउंटर में गोली लगते ही गिड़गिड़ाकर रोने लगा बदमाश।
नोएडा में त्योहारों के मौके पर मोबाइल और चेन स्नेचिंग के मामले बढ़े हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने 3 घंटे के अंतराल में अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों सेक्टर-58 और सेक्टर-39 में एनकाउंटर करते हुए तीन बदमाशों को गोली मारकर घायल करते हुए गिरफ्तार किया है। मजे की बात यह है कि गोली लगते ही एक बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाकर रोने लगा और जान बख्शने की भीख मांगने लगा। तीनों घायलों को फिलहाल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश मौके से फरार भी हुए हैं। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है।
नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच पहली मुठभेड़ थाना सेक्टर-58 में हुई। जहां क्षेत्र में बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए पुलिस टीम जेएसएस कॉलेज के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने जांच के लिए उन्हें रोकना चाहा तो वे डी पार्क की तरफ भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ना चाहा तो बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि तीन बदमाश दूसरी बाइक से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।
मोरना गांव के रहने वाले हैं दोनों बदमाश
नोएडा जोन के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि इनमें से एक बदमाश की पहचान राज पुत्र संजू और दूसरे की रितिक पुत्र विजेंदर के रूप में हुई है। दोनों मोरना गांव के रहने वाले हैं। पुलिस अब इनके फरार तीन साथियों को तलाश कर रही है। घायल दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटे हुए मोबाइल फोन और एक बाइक के साथ तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
15 केस दर्ज हैं विभिन्न थानों में
डीसीपी नोएडा जोन ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी मुठभेड़ सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में हुई। जहां पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर रोते हुए गिड़गिड़ाने लगा। पुलिस ने उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके कब्जे से पुलिस ने लूटी हुई तीन चेन के साथ तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। बदमाश की पहचान सुथियाना गांव निवासी विपिन के रूप में हुई है। उसके खिलाफ 15 मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं।
Published on:
16 Oct 2022 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
