20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी, मेट्रो के इस रूट को मिली मंजूरी

नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद होते हुए मोहन नगर तक मेट्रो को मंजूरी मिल गई है

2 min read
Google source verification
Metro

दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी, मेट्रो के इस रूट को मिली मंजूरी

नोएडा। दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नोएडा से गाजियाबाद जाने वाले लोगों के लिए मेट्राे की सेवा शुरू होगी। नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद होते हुए मोहन नगर तक मेट्रो को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए सोमवार को मुख्य सचिव अनूप चंद पांडेय की अध्यक्षता में जीडीए वीसी कंचन वर्मा के साथ लखनऊ में बैठक हुई।

यह भी पढ़ें: दिल्ली से आने वालों को पैदल यात्रा के बाद मिलेगा Aqua Metro का सफरग

वैशाली से भी जोड़ा जाएगा साहिबाबाद को

इसमें जीडीए वीसी कंचन वर्मा ने मेट्रो एक्सटेंशन को नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद होते हुए मोहननगर तक ले जाने की योजना बताई। यह भी बताया गया कि इसके बाद वैशाली से साहिबाबाद को मेट्रो लाइन से जोड़ा जाएगा। अब इस मामले को लेकर 11 अक्‍टूबर को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ बैठक होनी है। बताया जा रहा है क‍ि उस दिन इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:DMRC Metro Service : मेट्रो ट्रेन में सफर करने वालों को अब मिलेगी यह नई सुविधा, जानिए कब से होगी शुरू

इस रूट पर भी होना है काम

जानकारी के अनुसार, मेट्रो एक्‍स्‍टेंशन के तहत पहले फेज में नोएडा सेक्‍टर-62 से साहिबाबाद तक मेट्रो रूट पर काम होना है। इस रूट पर छ‍ह मेट्रो स्‍टेशन होंगे। इनमें नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर-62, वैभवखंड, इंदिरापुरम, शक्तिखंड, वसुंधरा सेक्‍टर 5 और साहिबाबाद होंगे। इसके अलावा साहिबाबाद से मोहननगर तक (मोहननगर से वैशाली रूट का एक हिस्सा) का भी काम होगा। इससे नोएडा से सीधे मोहननगर तक जाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: मेट्रो फेज 3 की लाइन में हुआ बड़ा बदलाव, योजना से मिलेगा ऐसे फायदा

इन लोगों को होगा फायदा

इससे नोएडा से गाजियाबा या गाजियाबाद से नोएडा आने-जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। इस मामले में जीडीए सचिव संतोष कुमार राय का कहना है क‍ि नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद तक की मेट्रो लाइन को हरी झंडी मिल गई है। अब यह नोएडा सेक्‍टर-62 से मोहन नगर तक जाएगी। इस मामले को मुख्य सचिव 11 अक्टूबर को इसे मुख्‍यमंत्री के सामने रखेंगे।

यह भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा को दिवाली पर मिलेगा मेट्रो का तोहफा, दिल्ली-NCR के यात्रियों को होगा फायदा