
दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी, मेट्रो के इस रूट को मिली मंजूरी
नोएडा। दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नोएडा से गाजियाबाद जाने वाले लोगों के लिए मेट्राे की सेवा शुरू होगी। नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद होते हुए मोहन नगर तक मेट्रो को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए सोमवार को मुख्य सचिव अनूप चंद पांडेय की अध्यक्षता में जीडीए वीसी कंचन वर्मा के साथ लखनऊ में बैठक हुई।
वैशाली से भी जोड़ा जाएगा साहिबाबाद को
इसमें जीडीए वीसी कंचन वर्मा ने मेट्रो एक्सटेंशन को नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद होते हुए मोहननगर तक ले जाने की योजना बताई। यह भी बताया गया कि इसके बाद वैशाली से साहिबाबाद को मेट्रो लाइन से जोड़ा जाएगा। अब इस मामले को लेकर 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक होनी है। बताया जा रहा है कि उस दिन इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:DMRC Metro Service : मेट्रो ट्रेन में सफर करने वालों को अब मिलेगी यह नई सुविधा, जानिए कब से होगी शुरू
इस रूट पर भी होना है काम
जानकारी के अनुसार, मेट्रो एक्स्टेंशन के तहत पहले फेज में नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद तक मेट्रो रूट पर काम होना है। इस रूट पर छह मेट्रो स्टेशन होंगे। इनमें नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर-62, वैभवखंड, इंदिरापुरम, शक्तिखंड, वसुंधरा सेक्टर 5 और साहिबाबाद होंगे। इसके अलावा साहिबाबाद से मोहननगर तक (मोहननगर से वैशाली रूट का एक हिस्सा) का भी काम होगा। इससे नोएडा से सीधे मोहननगर तक जाया जा सकेगा।
इन लोगों को होगा फायदा
इससे नोएडा से गाजियाबा या गाजियाबाद से नोएडा आने-जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। इस मामले में जीडीए सचिव संतोष कुमार राय का कहना है कि नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद तक की मेट्रो लाइन को हरी झंडी मिल गई है। अब यह नोएडा सेक्टर-62 से मोहन नगर तक जाएगी। इस मामले को मुख्य सचिव 11 अक्टूबर को इसे मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे।
Published on:
09 Oct 2018 11:07 am
