बताया जा रहा है कि राजा भैया अकेले ही सपा का साथ नहीं छोड़ेंगे, बल्कि उनके साथ कई अन्य ठाकुर नेता भी सपा का साथ छोड़ सकते हैं। कहा जा रहा है कि कुछ राजपूत विधायक अभी से राजा भैया के सम्पर्क में हैं। कुछ और नेताओं से इस मुद्दे पर राय मशविरा चल रहा है। अगर इन विधायकों को अपने राजनीतिक भविष्य के प्रति कुछ आश्वासन भाजपा की तरफ से मिल जाता है, तब शीघ्र ही सपा से यह धड़ा जल्द ही टूट सकता है।