22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमाल की है पानी चिल्ड करने वाली ये डिवाइस, पुराना कूलर भी देगा एसी जैसी हवा, कीमत 400 रुपये से भी कम

भीषण गर्मी में लगातार चलने के कारण कूलर की कूलिंग भी राहत नहीं दे पा रही है। वहीं एसी बजट से बाहर है तो आप बिना देर किए अपने कूलर में एल्युमिनियम वाटर कूलिंग किट लगवा लीजिये। यकीन मानिए बेहद कम दाम मिलने वाली ये डिवाइस लगते ही आपका पुराना कूलर भी एसी की तरह ठंडी हवा देगा।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Jun 13, 2022

old-cooler-will-become-ac-just-use-device-with-pump-motor.jpg

कमाल की है पानी चिल्ड करने वाली ये डिवाइस, पुराना कूलर भी देगा एसी जैसी हवा, कीमत 400 रुपये से भी कम।

भीषण गर्मी के दौर में पंखे जहां गर्म हवा फेंक रहे हैं, वहीं कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे हैं। अगर आप भी भीषण गर्मी से परेशान हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करने के बाद आपका कूलर भी एसी जैसी चिल्ड हवा देगा। इसके लिए बस आपको बाजार से एक डिवाइस खरीदनी होगी, जिसे कूलर के पंप के साथ फिट करते ही पुराने से पुराना कूलर भी एसी की तरह कूल-कूल का अहसास कराएगा। ये डिवाइस कूलर के पानी को ठंडा कर देगा और इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको ठंडी हवा मिलनी शुरू हो जाएगी। इस तरह आप कूलर बराबर बिजली खर्च करके एसी के मजे ले सकेंगे।

गर्मी बढ़ने पर अक्सर देखा जाता है कि आपके कूलर का पानी भी गर्म हो जाता है और इस तरह आपका कूलर उतनी ठंडी हवा नहीं दे पाता। या फिर लगातार चलने के कारण भी अधिकतर कूलर कूलिंग नहीं दे पाते हैं। आपकी इस समस्या का समाधान Stookin 9V DC Submersible Pump Motor कर सकती है। इसे बस आपको अपने कूलर के पंप के साथ फिट करना होगा। जिसके बाद आपका कूलर हमेशा ठंडी हवा देगा।

यह भी पढ़ें - चलती ट्रेन में वेटिंग टिकट कंफर्म के लिए नहीं काटने होंगे टीटीई के चक्कर, नई व्यवस्था

इस तरह काम करती है ये डिवाइस

बता दें कि इस डिवाइस एक तरह की इलेक्ट्रॉनिक हॉबी किट है। यह किट पानी को ब्लॉक करके उसे ठंडा करती है। इसे एल्युमिनियम वाटर कूलिंग किट के नाम से भी जानते हैं। यह कुछ उसी प्रकार से काम करती है, जैसे कूलर से अधिक ठंडी हवा पाने के लिए आइस का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, कूलर में आइस बार-बार डालना संभव नहीं है। इसलिए एल्युमिनियम वाटर कूलिंग किट बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। अगर आप इसे फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर करते हैं तो यह आपको महज 7 दिन में मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें -45 रुपये रोजाना निवेश करेंगे तो LIC की इस पॉलिसी में 100 साल तक मिलेगी 36000 पेंशन

एल्युमिनियम वाटर कूलिंग किट के रेट

एल्युमिनियम वाटर कूलिंग किट फ्लिपकार्ट पर Stookin 9V DC Submersible Pump Motor के नाम से बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी एमआरपी 999 रुपए है। Flipkart सेल के तहत आप इसे 45 प्रतिशत की छूट के बाद महज 545 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आप बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। अगर आप Flipkart Furniture से इसे खरीदते हैं तो आपको 250 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलता है। इस तरह ये आपको 400 रुपये से भी कम में मिल जाएगी। फ्लिपकार्ट पर इस डिवाइस को 4 स्टार की रेटिंग मिली है। अभी इसे जिन लोगों ने भी खरीदा है, उन्होंने इसे शानदार बताया है।