26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह की घोषणा के बाद भाजपा को बड़ा झटका, इस सहयोगी पार्टी ने किया अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 16 और यूपी की 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Dec 24, 2018

amit shah

अमित शाह की घोषणा के बाद भाजपा को बड़ा झटका, इस सहयोगी पार्टी ने किया अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

नोएडा. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जहां बिहार में सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया है। वहीं भाजपा के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यूपी की सभी लोकसभा 80 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं उन्होंंने बिहार की 16 सीटों पर भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि तीन तलाक की वजह से तीन राज्य गए हैं। एससी/एसटी का नया बिल लाने का खामियाजा लोकसभा चुनाव में भाजपा को भुगतना होगा।

यह भी पढ़ें- नए साल पर देशवासियों को पीएम मोदी देंगे 5500 करोड़ का तोहफा

बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर रविवार को दादरी के धूम मानिकपुर गांव स्थित शिव मंदिर में सर्व समाज सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश ने कहा कि आरक्षण आर्थिक स्थिति के आधार पर होना चाहिए। गरीब छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था 18 मंडलों में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 व बिहार की 16 सीटों पर पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने ने कहा कि इससे पहले हमारी पार्टी पूर्वांचल में ही चुनाव लड़ती आई है, लेकिन इस बार पश्चिमांचल की सीटों पर भी भासपा अपने प्रत्याशी उतारेगी।

यह भी पढ़ें- रात को कब्रिस्तान से आ रही थीं अजीब सी आवाजें, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों में मची भगदड़

वहीं उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि तीन तलाक की वजह से भाजपा से तीन राज्य गए हैं। एससी/एसटी का नया बिल लाने का खामियाजा अब भाजपा को भुगतना पड़ेगा। भाजपा की केंद्र सरकार ने एससी/एसटी का नया बिल लागू किया है। इससे सामान्य और पिछड़ा वर्ग के बेकसूर लोगों को जेल जाना पड़ता है। इस दौरान कचैड़ा गांव के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को ज्ञापन सौंपा।

Video: अमेजन के पैकेट में इस तरह बदला जा रहा सामान, पुलिस गिरफ्त में आए 2 लोगों ने किया चौंकाने वाला खुलासा