31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google pay पर इस बड़ी र्इ-वाॅलेट कंपनी ने लगाया ग्राहकों का डेटा बेचने का आरोप, इनसे की शिकायत

एनपीसीआर्इ ने शुरू की जांच

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Sep 21, 2018

DEMO PIC

Google pay पर इस बड़ी र्इ-वाॅलेट कंपनी ने लगाया डेटा बेचने का आरोप, इनसे की शिकायत

नोएडा।डिजिटल पेमेंट की सेवाएं देने वाली र्इ-वाॅलेट E-wallet कंपनी Paytm पेटीएम ने google pay गूगल पे पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत नेशनल पेमेंट्स काॅर्पोरेशन आॅफ इंडिया (NPCI) से शिकायत की है।इसमें उन्होंने गूगल पे पर अपने ग्राहकों का पेमेंट डेटा थर्ड पार्टी को बेचने का आरोप लगाया है।इतना ही नहीं E-wallet र्इ-वाॅलेट कंपनी का आरोप है कि google गूगल हमारे भारतीय यूजर्स का डेटा विदेशी कंपनियों को दे रही है। इसको लेकर जांच शुरू हो गर्इ है।

यह भी पढ़ें-ISI महिला ने एेसे हनीट्रैप में फंसाया बीएसएफ का जवान, पाकिस्तान के लिए करने लगा था, जासूसी अब एटीएस ने किया गिरफ्तार

प्राइवेसी के खिलाफ डेटा बेचने का लगाया आरोप

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार E-wallet र्इ-वाॅलेट कंपनी paytm पेटीएम ने नेशनल पेमेंट्स काॅर्पोरेशन आॅफ इंडिया NPCI को दी शिकायत में कहा है कि google गूगल कंपनी भारतीय ग्राहकों का पेमेंट डेटा payment dataअपने एडवर्टाइजमेंट बिजनेस के लिए इस्तेमाल कर रही है।इतना ही नहीं आरोप है कि google pay गूगल पे थर्ड पार्टी समेत कर्इ कंपनियों से कस्टमर का डाटा शेयर कर रही है।जो ग्राहकों के प्राइवेसी के खिलाफ है।खत में यह भी कहा गया है कि गूगल की privacy policy प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार, कंपनी विज्ञापन और प्रमोशन के लिए यूजर्स का पर्सनल डेटा कलेक्ट करती है, स्टोर करती है, उसका इस्तेमाल करती है और उसे डिसक्लोज भी करती है।

यह भी पढ़ें-बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच यूपी के तीन इंजीनियरों ने बनार्इ एेसी कार, चलाने में नहीं आएगा कोर्इ खर्च

NPCI एनपीसीआर्इ भी कर रही मामले की जांच

वहीं मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पेटीएम की एनपीसीआर्इ को मिली शिकायत के आधार पर गूगल से संपर्क कर इस संबंध में सवाल पूछा।इस पर गूगल की तरफ से जवाब दिया गया था कि वह किसी भी UPI ट्रांजेक्शन का डेटा मॉनेटाइजेशन जैसे एडवर्टाइजमेंट के लिए इस्तेमाल नहीं करते है। वहीं इस स्टेटमेंट यह भी बताया गया कि Google pay यूजर्स का डेटा ट्रांजेक्शन आैर गूगल-पे की सर्विस को प्रोवाइड करवाने के लिए इसके ऑथराइज़्ड पार्टनर्स के साथ शेयर करता है।साथ ही यह भी कहा गया है कि यह जानकारी पूरी तरह से नियमों के अनुसार साझा की जाती है।वहीं एनपीसीआर्इ की माने ताे किसी भी पेमेंट सर्विस प्राेवाइडर को यूजर्स का डेटा किसी अन्य तीसरी पार्टी से शेयर करने की अनुमति नहीं है।