दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार देर रात भूकंप के भारी झटके महसूस किए गए। इसको लेकर पत्रिका उत्तर प्रदेश ने लोगों से बातचीत की। पढ़िए भूकंप को लेकर लोगों का रिएक्‍शन
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। देर रात अचानक इमारतें हिलने लगीं। घरों और इमारतों में लगे पंखों को हिलता देख लोग बाहर की ओर भागे। झटके रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए। इसका केंद्र अफगानिस्तान बताया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की 7.7 तीव्रता मापी गई। जबकि दिल्ली एनसीआर में यह तीव्रता 5.5 रिक्टर स्केल रही। पत्रिका उत्तर प्रदेश ने लोगों से भूकंप के दरम्यानी हालात पर चर्चा की।
ऑफिस में अचानक हिलने लगी मेज, मानो कोई हिला रहा हो
अपने दफ्तर में देर रात तक बैठने वाले एक व्यक्ति से पत्रिका की टीम ने सवाल किया कि जब भूकंप आया तो आप क्या कर रहे थे। उस व्यक्ति ने बताया कि देर रात करीब सवा दस बजे वह कंप्यूटर पर काम निपटा रहे थे। इसी दौरान अचानक मेज हिलने लगी। पहले तो लगा कि पीछे से मेरी कुर्सी कोई हिला रहा है, लेकिन काफी देर तक तेज कंपन होने पर महसूस हुआ कि भूकंप आया है। इसके बाद पूरा ऑफिस निकलकर बाहर आ गया। लोगों में साफ तौर पर दहशत दिख रही थी।
भूकंप के झटकों को लेकर लोगों को कहना है कि घबराहट हो जाती है। चाहे वो बुजुर्ग हों, नौजवान या फिर बच्चे. घरों में बैठे या आराम कर रहे लोग सबकुछ छोड़कर बाहर निकलकर आ जाते हैं। नोएडा में महिलाओं ने कहा है कि हम लोग आराम कर थे ऐसे में अचानक से तेज झटके महसूस हुए और टीवी, पंखा बेड और घर में रखा समान हिलने लग गया। हम लोग तुरंत अपने घरों से बाहर आए और खुली जगह पर खड़े हो गए।
नोएडा के एक निवासी ने कहा कि उसने सबसे पहले डाइनिंग टेबल को हिलते हुए देखा। नोएडा में हाइड पार्क सोसाइटी के निवासी ने कहा, ‘‘इसके तुरंत बाद हमने देखा कि पंखे भी हिल रहे थे। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और काफी देर तक झटके महसूस हुए।’’ गाजियाबाद में एक कैब मालिक ने कहा कि जब वह यात्रियों का इंतजार कर रहा था तो उसने भूकंप महसूस किया। एक और कैब मालिक रमेश पवार ने कहा, ‘‘मैं यात्रियों का इंतजार कर रहा था और अचानक मेरी कार हिलने लगी। मैंने तुरंत अपने दोस्तों को इसके बारे में बताया।’’
लखनऊ में रहने वाले एक शख्स का कहना है कि भूकंप आने के समय वो सो रहे थे और महसूस हुआ कि बिस्तर हिल रहा है। इसके बाद वो बाहर भागे। उन्होंने कहा, “हम काफी देर तक इन झटकों को महसूस कर सकते थे। भगवान के आशीर्वाद से कोई नुकसान नहीं हुआ।” वहीं दूसरे नागरिक का कहना है कि वो अपनी दुकान के काउंटर पर थे और लोगों को भागते हुए देखा।
उत्तर प्रदेश के बेहद जरूरी वीडियोज देखने के लिए क्लिक करें हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को।