
नोएडा। पेट्रोल-डीजल ( Petrol-Diesel Prices Today ) में लगातार पांचवे दिन भी गिरावट रही। 7 October को भी पेट्रोल ( Petrol) डीजल ( Diesel ) के दान में नरमी देखने मिली। इससे पहले रविवार को भी दाम गिरावट हुई थी। हालाकि दामों में कटौती पूरे देश में हुई है। लेकिन नोएडा ( Noida ) से सस्ता पेट्रोल दिल्ली और अन्य महानगरों में है।
बात करें दामों की तो नोएडा में आज पेट्रोल का दाम में दस पैसे की कटौती की गई है जिसके बाद 75.27 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है। डीजल भी 13 पैसे सस्त होकर 67.17 रुपये प्रति लीटर है। रविवार को भी पेट्रोल-डीजल में 12-12 पैसे की कटौती की गई थी।
वहीं बात करें देश के चार महानगरों की तो Delhi 73.76, Mumbai 79.37, Chennai 76.61, Kolkata 76.40 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल Delhi 66.91 , Mumbai 70.14 , Chennai 70.68 , Kolkata 69.27 रुपये प्रति लीटर है।
Updated on:
07 Oct 2019 10:23 am
Published on:
07 Oct 2019 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
