28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, जानें, अपने शहर में आज का रेट

Highlights पांचवे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती आम आदमी को एक बार फिर मिली राहत Petrol-Diesel का आज का रेट

less than 1 minute read
Google source verification
petrol

नोएडा। पेट्रोल-डीजल ( Petrol-Diesel Prices Today ) में लगातार पांचवे दिन भी गिरावट रही। 7 October को भी पेट्रोल ( Petrol) डीजल ( Diesel ) के दान में नरमी देखने मिली। इससे पहले रविवार को भी दाम गिरावट हुई थी। हालाकि दामों में कटौती पूरे देश में हुई है। लेकिन नोएडा ( Noida ) से सस्ता पेट्रोल दिल्ली और अन्य महानगरों में है।

ये भी पढ़े: लिव इन पार्टनर पर शादी करने का बना रही थी दबाव, सुपारी देकर करा दी हत्या

बात करें दामों की तो नोएडा में आज पेट्रोल का दाम में दस पैसे की कटौती की गई है जिसके बाद 75.27 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है। डीजल भी 13 पैसे सस्त होकर 67.17 रुपये प्रति लीटर है। रविवार को भी पेट्रोल-डीजल में 12-12 पैसे की कटौती की गई थी।

वहीं बात करें देश के चार महानगरों की तो Delhi 73.76, Mumbai 79.37, Chennai 76.61, Kolkata 76.40 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल Delhi 66.91 , Mumbai 70.14 , Chennai 70.68 , Kolkata 69.27 रुपये प्रति लीटर है।

ये भी पढ़े: Ghaziabad: अचानक बिना कपड़ों के भागने लगे युवक और युवतियां